राजा महेन्द्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी प्रतिस्पर्धा में एएमयू से निकलेगी आगे
राजा महेन्द्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी प्रतिस्पर्धा में एएमयू से निकलेगी आगे अलीगढ़। वरिष्ठ
राजा महेन्द्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी प्रतिस्पर्धा में एएमयू से निकलेगी आगे अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। सीएम योगी ने कहा कि राजा महेन्द्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी को एक दिन प्रतिस्पर्धा में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से आगे निकलेगी। इसके लिए हम सभी को प्रयास करने होंगे।
बता दें कि लोधा क्षेत्र में राजा महेन्द्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य चल रहा है। हालांकि प्रथम चरण में शैक्षिक सत्र प्रारंभ करने के लिए इमारत तैयार हो चुकी है। बीते दिनों यूनिवर्सिटी के भव्य ऑडीटोरियम में प्रथम दीक्षांत समारोह भी हुआ था। इस यूनिवर्सिटी की घोषणा भी 2019 में इगलास विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव से पूर्व की गई थी। तब इगलास सीट पर भाजपा विधायक राजवीर दिलेर जीते थे, जिनको 2019 के लोकसभा चुनाव में हाथरस संसदीय सीट से पार्टी ने चुनाव लड़ाया था। शनिवार को ऐसा संयोग बना कि पूर्व दिवंगत सांसद राजवीर दिलेर के बेटे सुरेन्द्र दिलेर खैर सीट से उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी हैं। प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि राजा महेन्द्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी को प्रतिस्पर्धा में लाना है।
0-भाजपा प्रत्याशी के बाबा पूर्व सांसद किशनलाल दिलेर को किया याद
सीएम योगी ने खैर सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र के बाबा पूर्व सांसद किशनलाल दिलेर व पिता पूर्व सांसद राजवीर दिलेर को भी मंच से याद किया। कहा कि यह तीसरी पीढ़ी के रूप में दिलेर परिवार पार्टी की रीति-नीति से जुड़ा है। इनके बाबा व पिता बहुत ही सज्जन थे। ऐसे में आने वाले समय में खैर की क्या भूमिका जिले के विकास में होनी चाहिए। यह आप भली-भांति जानते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।