Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsCITU Protests Against Arrest of Labor Leader Bhuri Singh in Firozabad

फिरोजाबाद में हुई श्रमिक नेता की गिरफ्तारी का विरोध

Aligarh News - उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन और सीआइटीयू ने श्रमिक नेता भूरी सिंह की गिरफ्तारी पर उप श्रम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि सहायक श्रम आयुक्त ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 17 Jan 2025 04:44 PM
share Share
Follow Us on

- सीआइटीयू के पदाधिकारियों ने उप श्रम आयुक्त को दिया ज्ञापन अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन व सेंटर आफ इंडियन ट्रेंड यूनियन (सीआइटीयू) ने फिरोजाबाद में श्रमिक नेता भूरी सिंह की गिरफ्तारी पर विरोध जताया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप श्रम आयुक्त सियाराम को सौंपा।

सीआइटीयू नेताओं ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि सहायक श्रम आयुक्त, फिरोजाबाद ने श्रमिक नेता भूरी सिंह के खिलाफ झूठी एफआइआर दर्ज करवाई, जिसके चलते उन्हें आठ जनवरी को गिरफ्तार किया गया। जिस श्रम विभाग का कार्य श्रम कानून लागू कराना है, वही विभाग मजदूरों के अधिकारों के खिलाफ कार्य कर रहा है। ज्ञापन में श्रमिक नेता की तत्काल रिहाई, एफआईआर रद करने, सहायक श्रम आयुक्त के निलंबन के अलावा कांच चूड़ी उद्योग में न्यूनतम वेतन सहित सभी श्रम कानूनों का पालन सुनिश्चित करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में विनोद कुमार गौतम, बलवीर सिंह, इमरान अजर, वीरेंद्र धूसिया, राजकुमार शर्मा, तपन मिश्रा, आशीष माहेश्वरी, नदीम खान आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें