Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़Children s Day Cleanliness Campaign in Aligarh Schools

बाल दिवस पर नगरीय स्कूलों में लगी स्वच्छता की पाठशाला

बाल दिवस पर नगरीय स्कूलों में लगी स्वच्छता की पाठशाला फोटो- अलीगढ़। बाल दिवस के

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 14 Nov 2024 08:31 PM
share Share

बाल दिवस पर नगरीय स्कूलों में लगी स्वच्छता की पाठशाला फोटो-

अलीगढ़। बाल दिवस के अवसर पर नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त विनोद कुमार की पहल पर नगरीय स्कूलों में छात्र-छात्राओं के साथ स्वच्छता और प्लास्टिक छोड़ों अभियान की जागरूकता के लिये अभियान चलाया गया। स्वच्छता की पाठशाला के अंतर्गत जीआईसी स्कूल में स्वच्छता और जागरूकता की पाठशाला आयोजित की गई। नगर आयुक्त ने कहा कि बच्चों में स्वच्छता के प्रति सेवा और स्वच्छ भारत मिशन के उदेश्यों से परिचित कराने के उदेश्य से जल्द नगर निगम अलीगढ़ नगरीय क्षेत्र के सभी स्कूलों में स्वच्छता की पाठशाला आयोजित करेगा। जिसमें प्रत्येक सप्ताह दो दिन नगर निगम स्कूल में बच्चों को स्वच्छता के ऊपर एक विशेष पीरियड देगा। जिससे बच्चें स्वच्छता, हाईजीन, प्लास्टिक कैरी बैग, स्वच्छ भारत मिशन के उदेश्यों के प्रति जागरूक हो सके। इस दौरान प्रधानाचार्या आरपी सिंह तोमर, अवधेश यादव, सुखवीर सिंह, ब्रजेश शाही, मुनीश यादव, मीडिया सहायक अहसान रब, विनय, अभिनव, रजत आदि मौजूद थे।

0-प्रथम प्रधानमंत्री चाचा नेहरू को अर्पित की श्रद्धांजलि

फोटो-

अलीगढ़। अल्पसंख्यक विभाग महानगर अध्यक्ष वसीम ठाकुर के नेतृत्व में चर्च कंपाउंड घंटाघर में देश के प्रथम पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता गया प्रसाद गिरिराज ने की। वक्ताओं ने कहा कि चाचा नेहरू के लोकतांत्रिक आदर्श, स्वतंत्रता, बराबरी, न्याय और प्रगति के विचार हम सबकी प्रेरणा हैं। संचालन अनुसूचित जाति विभाग के महानगर अध्यक्ष शीलू चंदेल ने किया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष डूंगर सिंह, प्रदेश सचिव वसी अहमद, जिला महामंत्री कैलाश गौतम, दीपेश सिंह, अख्तर अली, अनीस अहमद, शाहरुख खान, अमरदीप मासी आदि मौजूद थे।

0-पूर्व महासचिव ने प्रथम प्रधानमंत्री को किया याद

अलीगढ़। कांग्रेस की पूर्व महासचिव एडवोकेट रूही जुबेरी ने पंडित नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर कार्यालय ज़िया कंपाउंड, मैरिस रोड कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूर्व महासचिव ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चे चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे क्योंकि वह अपार प्रेम बच्चों से करते थे और वह कहते थे कि बच्चे भगवान का रूप होते है। इस दौरान मोहम्मद जियाउद्दीन (राही) आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें