जेएन मेडिकल कॉलेज में प्रसव के दौरान बच्चा चोरी, हड़कंप
-बुधवार को प्रसव होने के बाद देर रात थाना सिविल लाइन पहुंचा मामला, सीएम
एएमयू के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में बुधवार को प्रसव के दौरान बच्चा चोरी होने का मामला सामने आया है। बच्चा चोरी की इस घटना के बाद कॉलेज में हडकंप मच गया। कॉलेज प्रशासन से शिकायत के बाद जब कोई नतीजा नहीं निकल सका तो मामले की शिकायत थाना पुलिस से लेकर मुख्यमंत्री तक की गई है।
हरदुआगंज के नगला सपेराभानपुर निवासी गजेंद्र ने मुख्यमंत्री को पत्र देकर तहरीर दी है। तहरीर में बताया कि 11 अक्टूबर को गर्भवती पत्नी का एटा चुंगी स्थित निजी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराया था, जिसमें जुड़वा बच्चे होने की बात बताई गई थी। यही बात 17 नवंबर और 14 दिसंबर को रामघाट रोड स्थित एक निजी अस्पताल में अलट्रासाउंड के बाद बताई गई थी। 11 जनवरी को पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। स्टाफ ने खून का इंतजाम करने को कहकर बाहर जाने को कह दिया। कुछ देर बाद एक नर्स ने बुला लिया और पत्नी को ऑपरेशन थियेटर में ले गए। आरोप है कि बाद में एक ही बच्चा होने की बात कही। दूसरे बच्चे के बारे में पूछा तो स्टाफ ने धमका दिया। परिजनों की सूचना सीएमओ को दी गई। सीएमओ ने सुपरिंटेंडेंट को घटना बताने की बात कहकर अपना पल्ला झाड लिया। सुपरिंटेंडेंट की ओर से स्टाफ से सवाल जवाब किया गया तो उसके सामने भी स्टाफ ने एक ही बच्चे के जन्म होने की जानकारी दी। अल्ट्रासाउंड की बाबत कहा तो सटाफ का तर्क था कि वह किसी का अल्ट्रासाउंड नहीं मानते। ऐसे में परिजन अड गये कि वह कॉलेज से दोनों बच्चे लेकर ही घर जाएंगे। मामले की शिकायत थाना पुलिस से लेकर मुख्यमंत्री तक की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल कोई नतीजा नहीं निकल सका है। इस संदर्भ में कॉलेज प्रशासन से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहंी हो सका।
-मेडिकल कॉलेज से डिलीवरी के दौरान बच्चा चोरी होने का मामला सामने आया है। जांच की जा रही है। कॉलेज प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई है।
आरके दुबे, इंस्पेक्टर, थाना सिविल लाइन
-----------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।