Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsChief Election Commissioner Urges Youth to Vote as First Step in Nation Service

राष्ट्र सेवा के लिए पहला कदम मतदान: मुख्य चुनाव आयुक्त

Aligarh News - मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने अलीगढ़ में बैठक के दौरान 18 वर्ष के युवाओं से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान राष्ट्र सेवा का पहला कदम है और सभी को इस जिम्मेदारी को निभाना चाहिए। बैठक...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sat, 22 Feb 2025 08:13 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्र सेवा के लिए पहला कदम मतदान: मुख्य चुनाव आयुक्त

राष्ट्र सेवा के लिए पहला कदम मतदान: मुख्य चुनाव आयुक्त -18 वर्ष के युवा मतदाता बनकर मतदान जरूर करें

-मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कमिश्नरी में की बैठक

फोटो-

अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्र सेवा के लिए पहला कदम मतदान है। 18 वर्ष के युवा मतदाता बनकर मतदान जरूर करें। यह बातें शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने कमिश्नरी सभागार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। पहली बार अलीगढ़ पहुंचे सीईसी ने मंडल के चारों जनपदों के डीएम, एसएसपी के साथ बैठक की।

मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) बनने के बाद ज्ञानेश कुमार शनिवार को पहली बार अलीगढ़ आए। कमिश्नरी पहुंचने पर पुलिस बल ने सलामी दी। कमिश्नर संगीता सिंह व डीआइजी प्रभाकर चौधरी ने स्वागत किया। इसके बाद सभागार में चुनाव से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा हुई। कमिश्नर, डीआइजी के अलावा चारों जिलों के डीएम व एसएसपी शामिल हुए। सबसे पहले मंडल के चारों जिलों की चुनाव से जुड़ी जानकारी ली है। महिला-पुरुष मतदाताओं की संख्या के साथ अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। मौजूदा जनप्रतिनिधि व राजनीतिक पार्टियों के बारे में जानकारी की। डेढ़ घंटे तक चली बैठक में हर बिंदु पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इस मौके पर डीएम अलीगढ़ संजीव रंजन, एसएसपी संजीव सुमन, हाथरस डीएम राहुल पांडेय, कासगंज डीएम मेधा रूपम, एटा डीएम प्रेम रंजन सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

0-राष्ट्र निर्माण में मतदाता बन दें योगदान

सीईसी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में बैठक के बारे में जानकारी दी। कहा कि देश में 18 वर्ष पूरी करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मतदाता बनाया जाए। चुनाव आयोग पूरी तरह से मतदाताओं के साथ खड़ा है। राष्ट्र सेवा में पहला कदम मतदान होता है। सभी इस जिम्मेदारीं को निभाएं। पूर्व सीएम व सपा प्रमुख अखिलेश यादव चुनाव आयोग को लेकर बीते दिनों की गई टिप्पणी के सवाल पर सीईसी ने कोई जवाब नहीं दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें