Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़Chemists Protest Against Swiggy InstaMart and PharmEasy s Medicine Delivery

स्विगी, इंस्टामार्ट, फार्म ईजी से दवाओं की आपूर्ति का विरोध करेंगे व्यापारी

ऑल इंडिया आर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स ने स्विगी, इंस्टामार्ट और फार्म ईजी द्वारा दवाओं की आपूर्ति का विरोध करने की चेतावनी दी है। अलीगढ़ में केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी आंदोलन की बात कह...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 5 Nov 2024 05:42 PM
share Share

स्विगी, इंस्टामार्ट, फार्म ईजी से दवाओं की आपूर्ति का विरोध करेंगे व्यापारी -ऑल इंडिया आर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स ने दी चेतावनी

-केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी बोले, किया जाएगा आंदोलन

फोटो-

अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। स्विगी, इंस्टामार्ट और फार्म ईजी से दवाओं की आपूर्ति का दवा कारोबारी विरोध करेंगे। इसको लेकर ऑल इंडिया आर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स ने चेतावनी दी है। मंगलवार को अलीगढ़ कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर इन फर्मों के द्वारा ऑनलाइन-होम डिलीवरी दवाओं की आपूर्ति की जाती है तो आंदोलन किया जाएगा।

अलीगढ़ कैमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एससोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह टिल्लू ने बताया कि ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स के 12.40 लाख सदस्य, देशभर में दवाओं के वितरण और स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता को बनाए रखने में प्रतिबद्ध है। संस्था ने हाल ही में स्विगी इंस्टामार्ट और फार्मईज़ी के बीच डार्क स्टोर्स के माध्यम से 10 मिनट में दवाइयाँ वितरित करने के लिए हो रही कथित साझेदारी को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की हैं। एआईओसीडी ने भारत के डीसीजीआई को एक पत्र लिखकर कहा है कि यह कदम भारतीय कानून के तहत निर्धारित मानकों के खिलाफ है और इससे स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से जुड़े कई गंभीर खतरे पैदा हो सकते हैं।

पदधिकारियों ने कहा कि भारत में दवाओं के वितरण के लिए कड़े नियम बने हुए हैं जो रोगी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। इस साझेदारी में उचित पर्चे की जांच और रोगी की पहचान जैसे महत्वपूर्ण मानकों की अनदेखी की आशंका है, जिससे आम नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है। वहीं अल्ट्रा-फास्ट डिलीवरी मॉडल के चलते एक्सपायर या नकली दवाइयों की संभावना बढ़ सकती है, जो रोगी सुरक्षा के लिए हानिकारक है। इस प्रकार के मॉडल में आवश्यक गुणवत्ता मानकों का पालन संभव नहीं हो पाता।

जिला महामंत्री आलोक गुप्ता ने कहा कि ऐसी साझेदारियाँ न केवल कानूनी रूप से, बल्कि जनता के स्वास्थ्य और सुरक्षा की दृष्टि से भी चिंता का विषय हैं। हम सरकार से आग्रह करते हैं कि इन मुद्दों की गहनता से समीक्षा करें और सभी आवश्यक कदम उठाएं ताकि देश के नागरिकों को सुरक्षित और विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सकें। इस दौरान कोषाध्यक्ष शिव शंकर शर्मा, संगठन मंत्री शफकत अली, उपाध्यक्ष आमिर आबिद आदि मैाजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें