Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़CGST Assistant Commissioner Assures No Stock Checks in Future GST Surveys

सर्वे में अब नहीं होगी स्टॉक की जांच

सर्वे में अब नहीं होगी स्टॉक की जांच -सीजीएसटी सहायक आयुक्त ने व्यापारियों को

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 21 Nov 2024 08:01 PM
share Share

सर्वे में अब नहीं होगी स्टॉक की जांच -सीजीएसटी सहायक आयुक्त ने व्यापारियों को दिया आश्वासन

फोटो-

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल प्रांतीय महामंत्री एवं महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में सीजीएसटी के सहायक आयुक्त वीके सिन्हा से मिला। सहायक आयुक्त का अभिनंदन करते हुए सतीश माहेश्वरी ने कहा कि जीएसटी प्रणाली व्यापारिक क्षेत्र की रीढ़ है। व्यापारियों की अपेक्षा है कि व्यापारियों की समस्या का समाधान सरल और प्रभावी तरीके से हो और उद्यमी व्यापारियों से विभाग का बेहतर संवाद और समन्वय कायम हो। ओपी राठी द्वारा व्यापारियों के एक्सपोर्ट रिफंड एवं इनवर्टर ड्यूटी रिफंड में देरी होने व व्यापारियों के उत्पीड़न का मुद्दा उठाया। संजय वार्ष्णेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि फेंक पंजीयन और रिस्की टैक्स पेयर जांच में स्टॉक की जांच का कोई औचित्य नहीं है। सहायक आयुक्त ने आश्वस्त किया कि अगले माह से जीएसटी के रिफंड की समय सीमा दो माह का इंतजार न कर एक माह में ही कराएंगे और उपरोक्त सर्वे में स्टॉक की जांच बिल्कुल नहीं होगी। श्रीकिशन गुप्ता ने कहा की व्यापारियों को छोटीविभाग पूर्ण सहयोग अधिकारियो ने शीघ्र कार्यवाही को आश्वत किया और अगले माह व्यापार मंडल पदाधिकारियों को आमंत्रित किया। इस दौरान अधीक्षक सुरेंद्र विक्रम सिंह , अखिलेश सिंह, सुभाष चंद्र गोयल, दिनेश चंद्र वार्ष्णेय, घनश्याम दास जैन आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें