कोरी समाज ने फूलों संग खेली होली
Aligarh News - फोटो.. अलीगढ़। कोरी समाज के लोगों ने मंगलवार को कोरी समाज पंचायती धर्मशाला हीरा

फोटो.. अलीगढ़।
कोरी समाज के लोगों ने मंगलवार को कोरी समाज पंचायती धर्मशाला हीरा नगर खैर रोड पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया। होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि मेयर प्रशांत सिंघल व विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक बंसल रहे। कोरी समाज के लोगों ने मेयर व पूर्व विधायक कांग्रेस का स्वागत किया। फूलों संग कोरी समाज के लोगों ने होली खेली। बाल कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। विवेक बंसल ने कहा होली का पर्व आपसी भाईचारे का त्योहार है। सभी को मिलकर इस पर्व को मनाना चाहिए। संचालन जगदीश माहौर, ललित माहौर ने किया। इस मौके पर ऐदल सिंह, भूप्रकाश माहौर, कैलाश माहौर, प्रहलाद माहौर, महेंद्र सिंह , डॉक्टर राजकुमार माहौर, नाथूराम रसक, मुन्नालाल, राजू माहौर, सोनू ,मोनू , पवन कुमार, सतीश माहौर ,रामचंद्र, लालाराम मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।