अबीर-गुलाल लगाकर दी होली की शुभकामना
Aligarh News - कृष्णापुरी स्थित बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। अध्यक्ष राजीव जैन ने भाईचारे का महत्व बताया। महिला प्रकोष्ठ ने...

फोटो.. अलीगढ़। कृष्णापुरी स्थित बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज में रविवार को गंगेरवाल जैन सभा एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सभी ने एक दूसरे को गुलाल व गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। अध्यक्ष राजीव जैन ने कहा कि भाईचारे व एकता का प्रतीक होली पर्व में उमंग, उत्साह, आत्मीयता, स्नेह और आनंद के रंगों की बरसात होती है। महिला प्रकोष्ठ ने संगीतमय हाऊजी गेम, कपल गेम, बच्चों के आकर्षक गेम कराए। कार्यक्रम के अंत में लकी ड्रा निकालकर विजयी प्रतिभागी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। होली गीतों पर लोग जमकर थिरके। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक मयंक जैन, कोषाध्यक्ष हरिकांत जैन, प्रद्युम्न कुमार जैन, मोहित जैन, घनश्यामदास जैन, कुणाल जैन, अनिल मोहन सिंह जैन, यतेंद्र जैन, प्रमेंद्र जैन, मनोज जैन, गौरव जैन, पूर्वी जैन, अर्चना जैन, मोना जैन, अंजली जैन, नीता जैन, ऋतु जैन उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।