Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsCar collided with soldier 39 s bike injured

सिपाही की बाइक में कार ने मारी टक्कर, घायल

Aligarh News - ----हस्तपुर गांव के पास सोमवार को हुआ हादसा ---इगलास में तैनात हेड कांस्टेबल गौरव...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 22 Feb 2021 09:30 PM
share Share
Follow Us on

----हस्तपुर गांव के पास सोमवार को हुआ हादसा

---इगलास में तैनात हेड कांस्टेबल गौरव चौहान ड‘यूटी समाप्त करके जा रहे थे अलीगढ़

फोटो...अस्पताल में इलाज के दौरान भर्ती हेड कांस्टेबल गौरव चौहान

फोटो..सड़क हादसे में घायल हुए इगलास में तैनात हैड कांस्टेबल गौरव चौहान मेडिकल में परिजनों के साथ

इगलास कोतवाली क्षेत्र के अलीगढ़ मथुरा मार्ग स्थित हस्तपुर गांव के पास सोमवार को यूपी 112 पीआरवी पर तैनात सिपाही की बाइक को स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी। हादसे में सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

इगलास। कोतवाली क्षेत्र के अलीगढ़ मथुरा-मार्ग स्थित हस्तपुर गांव के पास सोमवार को यूपी 112 पीआरवी पर तैनात सिपाही की बाइक को स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी। हादसे में सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सिपाही को जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

कुरावली ( मैनपुरी) निवासी हेड कांस्टेबल गौरव चौहान इगलास क्षेत्र में यूपी 112 पीआरवी 0770 पर तैनात हैं। गौरव चौहान बन्नादेवी क्षेत्र के आईटीआई रोड पर किराये के मकान में परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार को वह अपनी ड्यूटी खत्म करके बाइक पर सवार होकर अलीगढ़ आ रहे थे। गांव हस्तपुर के पास पहुंचते ही सामने से आयी स्विफ्ट कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गौरव चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बीच कार को लेकर चालक फरार हो गया। राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायल सिपाही को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें जेएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। हादसे की खबर पर सिपाही के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें