Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़Candidates in Khair Assembly Elections Lack Voting Rights in Their Own Constituency

विधायक बनने की दौड़ में शामिल किसी प्रत्याशी का खैर में वोट नहीं

खैर विधानसभा चुनाव में शामिल सभी प्रत्याशियों का खैर विधानसभा में वोट नहीं है। भाजपा से सुरेन्द्र दिलेर, सपा-कांग्रेस से चारूकेन, बसपा से डा0 पहल सिंह, आसपा से नितिन चौटेल और राष्ट्रीय शोषित समाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Wed, 20 Nov 2024 08:03 PM
share Share

विधायक बनने की दौड़ में शामिल किसी प्रत्याशी का खैर में वोट नहीं अलीगढ़। खैर विधानसभा से विधायक बनने की दौड़ में शामिल सभी प्रत्याशियों का खैर विधानसभा में वोट ही नहीं है। चार प्रत्याशियों का वोट अलीगढ़ में तो वही पांचवे प्रत्याशी की वोट मथुरा जिले में है।

खैर विधानसभा चुनाव में भाजपा से सुरेन्द्र दिलेर, सपा-कांग्रेस से चारूकेन, बसपा से डा0 पहल सिंह, आसपा से नितिन चौटेल व राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से भूपेंद्र कुमार धनगर मैदान में है। सुरेन्द्र दिलेर, चारूकेन, डा0 पहल सिंह व नितिन चौटेल का वोट अलीगढ में तो वहीं भूपेन्द्र कुमार धनगर का वोट मथुरा जिले में है। चुनाव विशेषज्ञों की मानें तो ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है जव चुनाव में एक दूसरे को हराने के लिए जुटे पांच प्रत्याशियों में से किसी भी प्रत्याशी ने खैर विधानसभा में वोट न होने के कारण मतदान नही किया। इतना ही नही चुनाव से पूर्व किसी भी प्रत्याशी ने वोट बढवाने के लिए आवेदन तक नही किया। हालांकि चुनाव से पूर्व तक निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वोट बढाए जाने का अभियान चल रहा था। लोगों का कहना है कि केवल चुनाव में भाग्य अजमाने के लिए प्रत्याशी मैदान में है। उनका मतदान व लोगों से कोई लेना देना नही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें