उपचुनाव मतगणना: आज खैर को मिलेगा नया विधायक
खैर विधानसभा के उपचुनाव की मतगणना आज सुबह आठ बजे शुरू होगी। कुल 31 राउंड में 14 टेबलों पर मतों की गिनती की जाएगी। पहले टप्पल क्षेत्र के परिणाम घोषित होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निष्पक्षता...
उपचुनाव मतगणना: आज खैर को मिलेगा नया विधायक -जाट बेल्ट टप्पल क्षेत्र के नतीजे होंगे सबसे पहले जारी
-प्रशासन के द्वारा 14 टेबिलों पर 31 राउंड में पूरी होगी गिनती
-सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना, दोपहर तक परिणाम
-वोटों के समीकरण से हार-जीत का गुणा भाग लगा रहे प्रत्याशी
फोटो-
अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। जाटलैंड के नाम से पहचानी जाने वाली खैर विधानसभा को आज यानि शनिवार को नया विधायक मिल जाएगा। धनीपुर मंडी परिसर में सुबह आठ से मतगणना शुरू होगी। कुल 31 राउंड में 14 टेबिलों पर मतगणना की व्यवस्था की गई है। सबसे पहले जाट बेल्ट टप्पल क्षेत्र के नतीजे घोषित होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी ने शुक्रवार को विधानसभा खैर उप चुनाव की मतगणना को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया की मतगणना में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मतगणना किसी भी निर्वाचन प्रक्रिया का अंतिम पड़ाव होती है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए मतगणना संपन्न कराई जाएगी। ईवीएम में डाले गए मतों से पहले डाक मत पत्रों की गणना प्रारंभ होगी।
डीईओ ने मीडिया कक्ष में दो एलईडी टीवी एवं इंटरनेट की सुचारू व्यवस्थाओं को लेकर ईडीएम एवं टॉयलेट व पेयजल की समुचित व्यवस्था के लिए नगर निगम एवं एक्सईएन पीडब्लूडी का आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने डीपीआरओ को डी-कोडिंग एवं ड्यूटी वितरण स्थान पर मतगणना कार्मिकों के लिए क्लॉक रूम बनाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि वह सभी प्रतिबंधित वस्तुओं को क्लॉक रूम में जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि गणना फीडिंग का कार्य समय से होना चाहिए और गणना शीट पर गणना एजेंट के हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से कराए जाएं। अंतिम परिणाम की घोषणा से पूर्व किसी अनाधिकृत व्यक्ति को मतगणना परिसर में प्रवेश न होने दिया जाए। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विजय जुलूस को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है, कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। इस दौरान सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीएम न्यायिक अखिलेश कुमार यादव, एसडीएम कोल दिग्विजय सिंह, एसडीएम खैर महिमा राजपूत, एसीएम सुधीर कुमार, संजय मिश्रा, अनिल कटियार, एक्सईएन पीडब्लूडी संजीव पुष्कर, तहसीलदार खैर गोपालकृष्ण मिश्रा, सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार, डीएसओ अभिनव सिंह आदि मौजूद थे।
0-डाक पत्रों की पहले होगी गिनती
एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि आरओ कक्ष में स्थापित सात टेबलों पर डाक मत पत्रों की गणना की जाएगी। ईवीएम में पड़े मतों की गणना 14 टेबल पर होगी। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के क्रम में मतगणना कार्मिक एवं अन्य अधिकारी गणना हाल में मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। 426 ईवीएम को 14 टेबल पर गिना जाएगा। इस प्रकार से संपूर्ण मतगणना 31 राउंड में समाप्त होगी।
0-सात बजे तक मतगणना एजेंटों को पहुंचना होगा
मतगणना एजेंट के लिए हर हाल में सात बजे मतगणना परिसर में पहुंचना अनिवार्य किया गया है। वह अपने साथ केवल डायरी, कलम एवं फार्म 17-सी ही ले जा सकेंगे। खाद्य पदार्थ, धूम्रपान, अस्त्र-शस्त्र, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। संपूर्ण मतगणना स्ट्रांग रूम खुलने से लेकर ईवीएम सीलिंग एवं वीवीपेट पर्चियों की गणना आदि का कार्य प्रत्याशियों अथवा अभिकर्ताओं की उपस्थिति में संपादित किया जाएगा।
0-इनके भाग्य का होगा फैसला
सुरेन्द्र दिलेर-भाजपा
चारू कैन-सपा
पहल सिंह-बसपा
नितिन कुमार-आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)
भूपेन्द्र कुमार धनगर-राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी
0-प्रत्याशियों के दावे जीत के, वोटों के आंकड़ों से परहेज
-सभी खुद की मान रहे हैं जीत, पांच प्रत्याशी हैं मैदान में
अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। खैर का विधायक कौन होगा। यह अब से कुछ ही देर बाद साफ हो जाएगा। पांच प्रत्याशियों में से एक भाग्यशाली प्रत्याशी के सिर पर ही जीत का ताज सजना है। हालांकि तीन प्रमुख भाजपा, सपा, बसपा के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं लेकिन मिलने वाले वोटों के आंकड़े बताने से परहेज करते दिखे।
0-क्या बोले प्रत्याशी
खैर उपचुनाव में जीत सुनिश्चित है। जनता ने अपना पूरा समर्थन व आर्शीवाद दिया है। जनता सुशासन व विकास चाहती है, इस वजह से ही भाजपा को वोट दिया है।
-सुरेन्द्र दिलेर, भाजपा प्रत्याशी
बसपा को सर्वसमाज का वोट मिला है। सभी जातियों के मतदाताओं ने जीत दिलाने के लिए वोट दिया है। जीत निश्चित ही हमारे खाते में होगी।
-डा. पहल सिंह, बसपा प्रत्याशी
उपचुनाव में खैर के मतदाताओं ने उत्साह के साथ गठबंधन को वोट किया है। सातों जातियों के लोगों ने हमको वोट दिया। चुनाव पूर्ण रूप से गठबंधन के पक्ष में गया है। जीत को लेकर हमार आश्वस्त हैं।
-डा. चारू केन, सपा प्रत्याशी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।