उपचुनाव: अलीगढ़ की दो ग्राम पंचायत में उपचुनाव में बंपर मतदान, 75 प्रतिशत से ऊपर पहुंचा
उपचुनाव: अलीगढ़ की दो ग्राम पंचायत में उपचुनाव में बंपर मतदान, 75 प्रतिशत से ऊपर पहुंचा, न, 75 प्रतिशत से ऊपर पहुंचा -अकराबाद के दोबिया नगला बंजारा व गंगीरी के मदापुर में प्रधान पद के लिए हुआ...
अलीगढ़ की दो ग्राम पंचायत के उपचुनाव में रविवार को बंपर मतदान हुआ है। प्रधान पद के लिए हुआ मतदान 75 प्रतिशत से भी ऊपर पहुंच गया। अकराबाद के दोबिया नगला बंजारा व गंगीरी के मदापुर में प्रधान पद प्रत्याशी की मौत के बाद उपचुनाव हुआ था। दोनों गांव में पांच-पांच बूथ पर मतदान हुआ। अब कड़ी सुरक्षा में 11 मई को मतगणना होगी।
अकराबाद के दुभिया नगला और गंगीरी के मदापुर में प्रधान पद के एक-एक प्रत्याशी की मौत होने से वहां 29 अप्रैल को मतदान निरस्त कर दिया गया था। रविवार को सुबह सात से शाम छह बजे तक हुई वोटिंग में दुभिया नगला में 75 और मदापुर में 70.03 प्रतिशत मतदान हुआ। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि दोनों ग्राम पंचायत में बनाए गए बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। 11 मई को मतगणना होगी। इसके लिए मतदान के बाद मजिस्ट्रेटों ने अपनी निगरानी में मतपेटिकाओं को सुरक्षित तरीके से स्ट्रांग रूम में रखवा दिया है। मतदान के दौरान किसी भी प्रकार का कोई विवाद सामने नहीं आया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।