व्यापारियों ने शहर को जाम व अतिक्रमण से निजात दिलाने की मांग
Aligarh News - फोटो.. -पुलिस लाइन में आयोजित बैठक में व्यापार संगठनों ने उठाई आवाज अलीगढ़, वरिष्ठ

फोटो.. -पुलिस लाइन में आयोजित बैठक में व्यापार संगठनों ने उठाई आवाज
अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता
महानगर में लगने वाले जाम व अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को व्यापारिक संगठनों ने पुलिस लाइन में एसपी ट्रैफिक को ज्ञापन दिया।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उप्र के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश उत्तम से शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की। कहा कि चौराहों पर अधिकांश तौर पर जाम की स्थिति वनी रहती है। जिसमें देहली गेट चौराहा प्रमुख हैं। अधिकतर चौराहों पर से नो एन्ट्री रहती है, लेकिन वाहन इसके बाद भी आते हैं। रेहड़ी पटरी वालों ने सड़क तक कब्जा कर लिया है, जिसके कारण वाहन नहीं निकल पाते हैं। चौराहे को कम से कम 100 से 150 मीटर तक अतिक्रमण मुक्त कर देना चाहिए। कहा कि दीवानी ,तहसील कोल के सामने सड़कों को घेरकर पार्किंग कराई जाती है उसे अतिशीघ्र सड़क को छोड़कर कराने के निर्देश क्षेत्रीय पुलिस को दिऐ जाएं। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह, एमएखान गांधी, कौशल सिंह, सन्तोष वाष्णेर्य, सुनील कुमार , राकेश लीडर, कौशल सिंह, कुलदीप सिंह, नीरज कुमार, आशुतोष मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।