बोर्ड बैठक को जोड़
Aligarh News - हंगामे के कारण सदन में बजट के बिन्दु पर चर्चा नहीं अलीगढ़। नगर

हंगामे के कारण सदन में बजट के बिन्दु पर चर्चा नहीं अलीगढ़।
नगर निगम की बोर्ड बैठकें पिछले दो सालों से नहीं के बराबर हो रही हैं। पार्षद बोर्ड बैठक कराने को लेकर हमेशा मांग करते हैं। लेकिन कई बार से ऐसा हो रहा है कि बोर्ड बैठक में शहर के विकास व बजट के बिन्दुओं पर चर्चा नहीं हो पाती है। पार्षदों के हंगामे के कारण रविवार को भी बजट के बिन्दु पर चर्चा नहीं हो पाई। पार्षदों के केवल बजट पास करने की जल्दबाजी रही। एक ओर पार्षद आरोप लगाते हैं कि क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो रहा है। जब सदन में चर्चा का मौका आता है तो मामला हंगामे की भेंट चढ़ जाता है। रविवार को भी यही हुआ। सपा के पार्षद बजट के बिन्दु पर चर्चा को तैयार नहीं थे। भाजपा के एक दो पार्षद बजट के बिन्दु पर चर्चा करना चाहते थे। पार्षद कुलदीप पांडेय ने मेयर से आकर डायस पर आकर चर्चा के लिए कहा, लेकिन पार्षदों के हंगामे के बीच बात शुरू नहीं हो पाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।