आग की लपटों में घिरे दंपति को पुलिस ने बचाया
Aligarh News - गौंडा क्षेत्र में एक पुलिस टीम ने शनिवार रात आग में घिरे दंपति की जान बचाई। थाना प्रभारी सुनील तोमर और उनकी टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दंपति को सुरक्षित बाहर निकाला। इस साहसिक कार्य के लिए एसएसपी...
- एसएसपी ने की पुलिस टीम को सम्मानित करने की घोषणा अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गौंडा क्षेत्र में शनिवार रात पुलिस टीम ने साहस का परिचय देते हुए आग की लपटों में घिरे एक दंपति की जान बचा ली। इस सराहनीय कार्य के लिए एसएसपी ने पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र, चरित्र पंजिका में उत्कृष्ट प्रविष्टि और नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
घटना रात 11 बजे की है। तब थाना प्रभारी सुनील तोमर अपनी टीम के साथ कस्बा गौंडा में गश्त पर थे। स्टेट बैंक के सामने पहुंचे तो सतीश के घर से तेज लपटें उठती दिखीं। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए थाना प्रभारी और उनकी टीम ने तत्काल इमरजेंसी किट का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। बिना अपनी जान की परवाह किए पुलिस कर्मी घर में घुसे और सतीश व उनकी पत्नी गुड्डी देवी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुनील तोमर के साथ उपनिरीक्षक जयचंद सिंह, राजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल विवेक कुमार, कांस्टेबल सुधांशु और रामेश्वर फौजदार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी सतर्कता और त्वरित कार्यवाही से एक बड़ी अनहोनी टल गई। एसएसपी द्वारा पुलिस टीम के इस साहसिक कार्य की प्रशंसा करते हुए इसे कर्तव्यनिष्ठा और मानवता की मिसाल बताया गया। स्थानीय लोग भी पुलिस की तत्परता की सराहना कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।