Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsBlood Donation Camp Organized by RSS at Malakhan Singh Hospital on Golwalkar s Birthday

गोलवलकर के जन्मदिवस पर स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान

Aligarh News - फोटो, - मलखान सिंह जिला अस्पताल में आयोजित किया शिविर अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Wed, 19 Feb 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
गोलवलकर के जन्मदिवस पर स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान

फोटो, - मलखान सिंह जिला अस्पताल में आयोजित किया शिविर

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के तत्वाधान में बुधवार को द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर के जन्मदिवस के अवसर पर मलखान सिंह जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें संघ के 81 स्वयंसेवकों ने रक्तदान कर सेवा कार्य में योगदान दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत हवन-यज्ञ से हुई, जिसे प्रशांत शास्त्री ने संपन्न कराया। इसके बाद सीएमएस डॉ. जगवीर वर्मा, विभाग कार्यवाह योगेश, महानगर संघ चालक अजय सर्राफ, महानगर सह संघ चालक देवेंद्र व हनुमान ने गोलवलकर के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया। संघ के सेवा विभाग द्वारा आयोजित इस शिविर में विभाग सेवा प्रमुख टीकम और महानगर सह सेवा प्रमुख मधुकर आर्य का विशेष सहयोग रहा। कई स्वयंसेवकों ने रक्तदान के महत्व पर अपने विचार रखे और समाज में रक्तदान को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। रक्तदान शिविर का संचालन विभाग प्रचार प्रमुख भूपेंद्र ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंकज, सुधीर शर्मा, राजेंद्र वार्ष्णेय, दीपक शर्मा, सुनील भंडारी, ललित बघेल, शैलेश वार्ष्णेय, विमल वार्ष्णेय, मनोज शर्मा, सुमित गोटेवाल, पवन प्रयास, निशा शर्मा, रुचि गोटेवाल, निशा वार्ष्णेय, भारती सिसोदिया आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें