खैर उपचुनाव: अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर भाजपा की हैट्रिक
अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर भाजपा ने उपचुनाव में जीत दर्ज कर हैट्रिक बनाई। भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र दिलेर ने 38,393 वोटों से जीत हासिल की, जबकि सपा प्रत्याशी चारू कैन केवल 61,788 वोटों पर सीमित रह...
खैर उपचुनाव: अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर भाजपा की हैट्रिक -पहले राउंड से ही भाजपा प्रत्याशी ने जीत की पगडंडी पकड़ी
-लोस चुनाव में इस सीट पर मिली हार का पार्टी ने लिया बदला
-भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र दिलेर 38393 हजार वोटों से जीते
-सपा प्रत्याशी चारू कैन 61788 हजार वोटों पर ही सिमटी
-तीसरे नंबर पर रहे बसपा प्रत्याशी डा. पहल सिंह, 13365 वोट मिले
फोटो-
अलीगढ़। सत्येन्द्र कुलश्रेष्ठ। लोकसभा चुनाव में लगभग डेढ़ हजार वोटों से खैर सीट पर पराजित हुई भाजपा ने छह माह बाद ही उपचुनाव में जीत दर्ज कराकर बदला ले लिया। भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र दिलेर ने जीत दर्ज कराते हुए पार्टी की हैट्रिक लगवाकर रिकार्ड बनाया है। प्रथम राउंड से ही भाजपा ने जीत की पगदंडी पकड़ ली थी। जो आखिरी 31वें राउंड तक बनी रही।
धनीपुर मंडी में शनिवार को सुबह आठ बजे से गुलाबी ठंड व धुंध के बीच मतगणना शुरू हुई। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती हुई। जिसमें भाजपा प्रत्याशी 252 वोट पाकर सबसे आगे रहे। इसके बाद जाट बाहुल्य क्षेत्र टप्पल, हामिदपुर, घरबरा आदि इलाकों की ईवीएम खुलीं। मतगणना में लगे कार्मिकों ने करीब नौ बजे पहले राउंड के वोटों की गिनती पूरी की। जिसमें भाजपा प्रत्याशी 1709 वोटों से बढ़त बनाने में कामयाब हुए। पहले ही राउंड में भाजपा को मिली बढ़त से प्रत्याशी सहित तमाम समर्थकों के चेहरे खिल गए। वहीं सपा-बसपा प्रत्याशी अगले राउंडों के खुलने का बेसब्री से इंतजार रहे थे। करीब साढ़े नौ बजे दूसरे राउंड के नतीजों की घोषणा की गई। जिसमें भी भाजपा ने फिर बढ़त हासिल की। करीब साढ़े 11 बजे तक 10 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। तब तक भाजपा प्रत्याशी ही 17370 वोटों से अपने प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी से आगे चल रहे थे। जैसे-जैसे समय बीत रहा था, वैसे-वैसे आसमान में सूरज की तपिश भी तेज हो रही थी। वहीं मतगणना स्थल पर सपा, बसपा सहित अन्य दलों के प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के माथे पर चिंता की लकीरें बनने लगीं थीं। वहीं भाजपा खेमे में खुशी साफ दिखाई दे रही थी। दोपहर एक बजे तक 20 राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद भी भाजपा प्रत्याशी 28929 वोटों से बढ़त बनाए हुए थे। ऐसे में कुल 11 राउंड की मतगणना शेष थी। भाजपा को मिल रही लगातार बढ़त ने सभी कयासों पर अल्पविराम लगा दिया था। यह साफ हो चला था कि भाजपा को हर बूथ पर वोट मिला है। जिसके चलते ही बढ़त लगातार जारी थी। डेढ़ बजे तक 25 राउंड की मतगणना पूरी हो चली थी। महज छह राउंड की गिनती शेष थी, लेकिन अब तक भाजपा प्रत्याशी 33 हजार से अधिक वोटों से बढ़त बनाकर सबसे आगे चल रहे थे। 28वां राउंड की गिनती पूरी होने तक बढ़त का ग्राफ 36 हजार से पार हो गया था। इसी बीच सपा प्रत्याशी हार स्वीकार करते हुए मतगणना स्थल छोड़कर वापिस चली गईं। दोपहर करीब सवा दो बजे अंतिम यानि 31वें राउंड की नतीजे घोषित होने के साथ ही भाजपा प्रत्याशी ने 38393 (डाक मतपत्र समेत) वोटों से जीत दर्ज करा दी।
0-जीत की घोषणा होने से पहले ही बजने लगे ढोल
भाजपा प्रत्याशी की जीत की घोषणा 31वें राउंड के बाद हुई लेकिन 25वें राउंड के बाद जो तस्वीर उभरी, उससे ही भाजपा समर्थकों में जोश बढ़ने लगा था। मतगणना स्थल पर उत्साहित सर्मथकों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी। वहीं मतगणना स्थल के गेट पर ढोल-नगाड़ों की थाप पर भाजपाइयों ने नाचना शुरू कर दिया।
0-तीसरी पीढ़ी के रूप में भाजपा से विधायक बने सुरेन्द्र दिलेर
खैर विस क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक सुरेन्द्र दिलेर अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी के सदस्य के रूप में राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखते हुए अपने पहले ही चुनाव में जीत दर्ज कराने में कामयाब हुए। इनके बाबा किशनलाल दिलेर 11 बार सांसद-विधायक व पिता राजवीर भी सांसद-विधायक रहे थे। वहीं राजनीति में तीसरी पीढ़ी से राजनीति में आने वाले सुरेन्द्र पूर्व सीएम कल्याण सिंह के पौत्र शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के बाद दूसरे हैं।
0-लोस से बढ़त पर विधानसभा का नहीं टूटा रिकार्ड
भाजपा ने उपचुनाव में जो वोट हासिल किए हैं, उससे लोकसभा चुनाव में दरके वोट बैंक की तो भरपाई हो गई लेकिन 2022 में हुए विधानसभा चुनाव का रिकार्ड नहीं टूट सका। तब भाजपा प्रत्याशी ने 1,39,643 वोट पाकर 74 हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज कराई थी। इस बार के चुनाव में पार्टी यह आंकड़ा नहीं छू सकी।
0-क्या बोले नवनिर्वाचित भाजपा विधायक
खैरवासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाना प्रथम प्राथमिकता: सुरेन्द्र दिलेर
भाजपा के खैर विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक सुरेन्द्र दिलेर ने जीत के बाद हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा कि भाजपा परिवार का पहला उद्देश्य सबका साथ, सबका विकास है। इसी नीति पर कार्य किया जाएगा। खैर क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या वहां लगने वाला जाम है। इससे निजात दिलाने के लिए कार्य किए जाएंगे। ट्रामा सेंटर की मांग काफी समय से चल रही है, जो कि स्वीकृत भी हो चुका है, जल्द से जल्द उसे स्थापित कराया जाएगा। गांव लक्ष्मणगढ़ी में स्टेडियम को भी जल्द शुरू कराएंगे ताकि क्षेत्र के खिलाड़ी नाम रोशन कर सकें। भाजपा प्रत्याशी ने अपनी जीत का श्रेय भाजपा-रालोद समर्थकों के साथ ही सीएम योगी को दिया। उन्होंने कहा कि एक रहे तभी सेफ हैं और आज जीते हैं, सीएम योगी का बयान भी इस जीत में अहम रहा है। वहीं अपने परिवार से जो ईमानदारी व सेवाभाव सीखने को मिला, उसी विरासत को आगे बढ़ाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।