Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsBird Flu Alert Issued by Central Government Amidst Cases in Several States

बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट, पशु पालकों को दिशा निर्देश दिए

Aligarh News - दक्षिण भारत के कई राज्यों में बर्ड फ्लू के मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी किया है। पशु पालन विभाग ने मुर्गी पालकों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। 27 फरवरी को इस विषय पर बैठक बुलाई गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 25 Feb 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट, पशु पालकों को दिशा निर्देश दिए

-तेलांगाना समेत कई राज्यों में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद केंद्र ने जारी की एडवाइजरी अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता

दक्षिण भारत के कई राज्यों में बर्ड फ्लू की दस्तक को लेकर केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी किया है। इसको लेकर स्थानीय स्तर पर पशु पालन विभाग ने पशु पालकों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। पशु पालन विभाग ने मुर्गी पालकों को निर्देशित किया है कि सतर्कता बरतें। 27 फरवरी को डीएम की अध्यक्षता में इसको लेकर बैठक बुलाई गई है।

सीवीओ डा. दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि देश के कुछ राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले आए हैं, जिसको लेकर केंद्र ने दिशा निर्देश जारी करते हुए सतर्क रहने के लिए कहा है। इसी को लेकर मुर्गी पालने वालों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसको लेकर सतर्कता बरतें। यूपी में अभी तक कोई मामला सामने नहीं आयाा है। लेकिन इसके बाद भी निगरानी के साथ अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। गुरुवार को डीएम की अध्यक्षता में पशु पालन समेत कई विभागों के अधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें दिशा सावधानी को लेकर दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। सभी मुर्गी फार्म हाउस संचालकों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। यह मुर्गा-मुर्गी से जुड़ी बीमारी है, लेकिन इससे कई बार मानव भी प्रभावित हो जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें