बांग्लादेश दम्पत्ति के आखिर कैसे बन गए सभी दस्तावेज
Aligarh News - अलीगढ़ में एटीएस ने एक बांग्लादेशी दम्पत्ति को गिरफ्तार किया है। उनके पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज़ अलीगढ़ के पते पर जारी हुए थे। दम्पत्ति ने 2012 में बांग्लादेश छोड़कर भारत में प्रवेश...
बांग्लादेश दम्पत्ति के आखिर कैसे बन गए सभी दस्तावेज -अलीगढ़ के पते पर जारी हुआ पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र आदि
-अब पुलिस 40 दिन के अंदर दम्पत्ति को रिमांड पर ले सकती है
अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। एटीएस के हत्थे चढ़े बांग्लादेश दंपती के सभी दस्तावेज आखिर कैसे बन गए। अब एटीएस इसकी भी जांच में जुट गई है। अलीगढ़ के पते पर ही पासपोर्ट, जन्मप्रमाण पत्र, आधार कार्ड, ई-श्रम कार्ड आदि जारी हुए हैं। पुलिस 40 दिन के अंदर दंपत्ति को रिमांड पर ले सकती है।
अलीगढ़ में 12 साल से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक सिराज को बीते दिनों एटीएस ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सिराज ने बड़े खुलासे किए थे। आरोपी ने बताया है कि वह 2012 में अपनी प्रेमिका के साथ बांग्लादेश छोड़कर भागा था। पश्चिम बंगाल के बेनापुल बॉर्डर को पार करके दोनों अवैध रूप से भारत में आए थे। यहां आने के बाद उसने यहां पहले से ही रहने वाले बांग्लादेशियों से संपर्क किया। अलीगढ़ में आकर किराये के मकान में रहने लगा था। सात माह पहले दोनों गाजियाबाद चले गए थे। इस बीच सिराज ने नौकरी के लिए ग्रीस जाने की तैयारी में था। इसके लिए वीजा का आवेदन किया। सिराज के सभी दस्तावेज व पासपोर्ट अलीगढ़ के पते पर हैं तो वह सत्यापन व अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए यहां आया था। तभी दोनों को दबोच लिया था। अब जल्द ही दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। पता लगाया जाएगा कि उन्हें यहां बसाने व फर्जी दस्तावेज बनवाने में किसने मदद की।
0-आखिर कहां चला गया मकान दिलवाने वाले पप्पू
दंपती को बांग्लादेश के ही पप्पू ने मकान दिलाया था। कुछ वर्षों बाद पप्पू तो चला गया। लेकिन, सिराज व उसकी पत्नी यहीं बस गए। एटीएस काफी समय को दोनों की तलाश में थी। एटीएस व स्थानीय पुलिस पप्पू की भी तलाश में जुट गई है।
0-तीन वर्ष पहले पकड़ा था बांग्लादेशी
कोतवाली नगर पुलिस ने 19 जुलाई 2021 को मकदूम नगर में अनार का नगला स्थित अकील के मकान से बांग्लादेश के जिला कोक्स बाजार के टेक्नाप थाना क्षेत्र के गांव खंजरपाड़ा के लुत्फुर्रहमान को पकड़ा था। आरोप था कि लुत्फुर्रहमान बिना पासपोर्ट-वीजा व वर्क परमिट के अवैध रूप से किराए पर रह रहा था।
0-यह दस्तावेज मिले
भारतीय आधार कार्ड, पैन कार्ड, एडीएम कार्ड, पासपोर्ट, कोरोना वैक्सीन कार्ड, बैंक पासबुक, दोनों के भारतीय जन्म प्रमाणपत्र, ई श्रम कार्ड, पीसीसी का एप्लीकेशन फार्म और सऊदी अरब का एक पहचान पत्र
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।