शाहजमाल ईदगाह पर लगने वाले अवैध शुक्रवार बाजार पर लगे रोक
Aligarh News - शाहजमाल ईदगाह पर लगने वाले अवैध शुक्रवार बाजार पर लगे रोक फोटो- अलीगढ़। रेलवे रोड
शाहजमाल ईदगाह पर लगने वाले अवैध शुक्रवार बाजार पर लगे रोक फोटो-
अलीगढ़। रेलवे रोड पर लगने वाले अवैध मंगलवार बाजार के बाद अब शाहजमाल ईदगाह पर लगने वाले अवैध शुक्रवार बाजार पर रोक लगने की मांग उठी है। हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष संजीव गौड़ ने एडीएम सिटी कार्यालय में की गई शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा कि शाहजमाल ईदगाह पर शुक्रवार के दिन पूरी रास्ता बाधित कर अवैध बाजार लगाया जाता है। जिससे यहां से आने-जाने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जब प्रशासन की ओर से इस तरह के बाजार लगाने के लिए नुमाइश ग्राउंड का ठेका उठाया जाता है तो फिर यह अवैध बाजार सडकें बाधित कर क्यों लगाए जा रहे हैं। इसी तरह से ऊपरकोट जामा मस्जिद के बाहर सड़क पर लगने वाली फड़ों को भी हटाया जाना चाहिए। इस संबंध में युवा नेता नीलाभ भार्गव की ओर से भी शिकायत की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।