Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAwareness Program for Girls at Aligarh Public School Police Emphasizes Safety and Anti-Drug Message

दोस्ती या लगाव में गलत कदम न उठाएं, नशा से दूर रहें: एसएसपी

Aligarh News - फोटो: - ऑपरेशन जागृति के तहत अलीगढ़ पब्लिक स्कूल में पुलिस की

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sun, 27 April 2025 05:48 AM
share Share
Follow Us on
दोस्ती या लगाव में गलत कदम न उठाएं, नशा से दूर रहें: एसएसपी

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। ऑपरेशन जागृति के तहत शनिवार को अलीगढ़ पब्लिक स्कूल में छात्राओं के लिए पुलिस की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें एसएसपी संजीव सुमन ने कहा कि दोस्ती, लगाव या आकर्षण में कोई गलत कदम न उठाएं। नशा से दूर रहें। साथ ही किसी के बहकावें में आकर झूठे मुकदमे न दर्ज कराएं। एसएसपी ने ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत महिलाओं व बालिकाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, साइबर अपराधों से बचाव व विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी। अक्सर सामने आता है कि महिलाओं को मोहरा बनाकर झूठे केस दायर करा दिए जाते हैं। ऐसे में कानूनों का दुरुपयोग न करें। इसके अलावा छात्रों को नशीले पदार्थों से दूर रहना चाहिए। नशीले पदार्थों के सेवन से न केवल शिक्षा प्रभावित होगी, बल्कि स्वास्थ्य पर भी बहुत बुरा असर पड़ता है। ▪️छात्र सोशल मीडिया का सावधानी पूर्वक प्रयोग करें। किसी के अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें। यदि कोई व्यक्ति अनजान नंबरों से कॉल करके परेशान कर रहा है तो तत्काल इसकी शिकायत महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 अथवा डायल-112 पर दर्ज कराएं। इस दौरान एएसपी मयंक पाठक, थाना प्रभारी सिविल लाइन राजवीर सिंह मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें