Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAward Ceremony for Ahilyabai Holkar Celebrating 300 Years of Legacy in Aligarh

अहिल्याबाई पुरूस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह होगा आज

Aligarh News - आज अलीगढ़ में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के त्रिशताब्दी वर्ष के उपलक्ष में पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। 536 छात्रा-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। समारोह में...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sat, 22 Feb 2025 08:23 PM
share Share
Follow Us on
अहिल्याबाई पुरूस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह होगा आज

अहिल्याबाई पुरूस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह होगा आज अलीगढ़ । लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के त्रिशताब्दी वर्ष के उपलक्ष में पूरे भारतवर्ष में विभिन्न आयोजन संगठनों द्वारा किये गये हैं । हरिगढ़ महानगर लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर समिति द्वारा पुरूस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन 23 फरवरी रविवार को दोपहर दो बजे से राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के कोहिनूर मंच पर आयोजित किया जा रहा है ।

पत्राकार वार्ता के दौरान महानगर संयोजक हुकुम सिंह ने बताया कि समिति द्वारा छात्रा-छात्राओं के बीच में प्रश्नोत्तरी, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन पूरे वर्ष विभिन्न स्थानों पर किया गया है, जिसमें 2 महाविद्यालय, 15 इंटर कॉलेज, 33 जूनियर हाईस्कूल के 1900 बच्चों ने भाग लिया है । जिसमें 536 छात्रा-छात्राओं को पुरस्कार दिया जायेगा । आगे महानगर संयोजक ने कहा कि इस समारोह में मुख्य अतिथि इंदौर से महाराज उदय सिंह राजे ;होल्कर वंशजद्ध जो कि अखिल भारतीय कार्यकारी अध्यक्ष लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी समारोह समिति को भी देख रहे हैं । कार्यक्रम अध्यक्ष जवाहरलाल बघेल एडवोकेट रहेंगे । मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ब्रज प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र कुमार आगरा से रहेंगे । विशिष्ट अतिथि के रूप में गौरी सिंह, प्रणव कुमार शर्मा व सचिन पहलवान भारत केसरी रहेंगे। इस दौरान प्रचार व्यवस्था संयोजक भूपेंद्र शर्मा, डॉ नीलिमा जोशी, कविता ठाकुर, बिंदु शर्मा, कप्तान सिंह, ललित कुमार, गिरीश धनगर, रतन मित्र आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें