एवन दालसेव की आगरा रोड पर खुली शाखा
Aligarh News - एवन दालसेव की आगरा रोड पर खुली शाखा फोटो- अलीगढ़। गोयल नमकीन उद्योग प्राइवेट लिमिटेड

एवन दालसेव की आगरा रोड पर खुली शाखा फोटो-
अलीगढ़। गोयल नमकीन उद्योग प्राइवेट लिमिटेड के ब्रांड एवन दालसेव शोरूम का आगरा रोड केपी इंटर कालेज के सामने शुरुआत हो गई है। शुभारंभ कंपनी संस्थापक स्व. अतुल गोयल की पत्नी मीरा गोयल, आध्यात्मिक गुरु प्रदीप कुमार सेठी,भाजपा महानगर अध्यक्ष इंजी. राजीव शर्मा ने फीताकाट कर किया। शहर में एवन दालसेव का यह चौथा शोरूम हैं। सासनीगेट क्षेत्र में यह पहला ऐसा शोरूम होगा, जिसमें एक ही छत के नीचे नमकीन, स्वीट्स, बेकरी, कुकीज, स्नेक्स, केक व ड्राइफ्रूट और गिफ्ट हैंपर मिलेंगे। कंपनी के सीईओ रोहित गोयल ने बताया है कि उनके पिता ने वर्ष 1977 में महावीगंज में एवन दाल सेव नमकीन नाम से दुकान खोली थी। इसके बाद से फर्म को विकसित किया जा रहा है। समद रोड स्थित नमकीन के साथ रेस्टोरेंट की सुविधा दी गई। इस दौरान सुमित गोयल, मुदित गोयल, गुनीत गुलाटी, आलोक अग्रवाल आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।