Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAutomatic Garbage Disposal System Launched in Jamalpur Aligarh

जमालपुर में ऑटोमेटिक डलावघर की शुरूआत

Aligarh News - जमालपुर में वर्षों से बंद ऑटोमेटिक कचरा डलाव घर को नगर निगम ने पुनः सक्रिय किया है। मेयर प्रशांत सिंघल की अगुवाई में इसका उद्घाटन किया गया। नगर निगम द्वारा सात और ऑटोमेटिक कचरा डलाव घर बनाए जाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 6 March 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on
जमालपुर में ऑटोमेटिक डलावघर की शुरूआत

जमालपुर में ऑटोमेटिक डलावघर की शुरूआत अलीगढ़। जमालपुर क्षेत्र में बरसो से बंद पड़े ऑटोमेटिक कचरा डलाव घर को क्रियाशील करने की सफलता नगर निगम को मिल गयी है। गुरुवार को मेयर प्रशांत सिंघल की अगुवाई में अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, क्षेत्रीय पार्षद असलम नूर जीनस जीशान अहमद, एसएफआई प्रदीप पाल, अर्बन कंपनी के प्रबंधन हैड एहसान सैफी ने ऑटोमैटिक डलाबघर का उद्घाटन किया। मेयर ने ऑटोमेटिक कचरा डलाव घर में आने वाले कचरे को मैकेनिकल कचरा कैप्सूल(कंपेक्टर) में कॉप्रेस होते हुए देखा और अर्बन कम्पनी से इसकी कार्यक्षमता की जानकारी ली। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम द्वारा सात स्थान पर और ऑटोमेटिक कचरा डलाव घर बनाए जा रहे हैं। जिनमे ओजोन सिटी पर तीन, बरौला पर दो, कमेला रोड पर तीन, शाह जमाल, ईदगाह पर तीन, धोर्रामाफी में तीन और सारसौल पर दो मशीन लगाई जाएंगी। इस दौरान मीडिया सहायक एहसान रब, अर्बन कम्पनी से रितेश, गोपाल गोयल, अंकुर भदौरिया मनोज, डॉ तरुण शर्मा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें