हाई टेंशन का तार टूटने से पशु मरे
--- अकराबाद के गांव कनकपुर में मकान के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार
--- अकराबाद के गांव कनकपुर में मकान के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार टूटे
--ग्रामीणों में घटना को लेकर रोष, कहा कि विद्युत विभाग कर रहा बड़े हादसे का इंतजार
फोटो... अकराबाद के गांव कनकपुर में हाईटेंशन का तार टूटने से उसकी चपेट में आए पशु
अकराबाद। थाना क्षेत्र के गांव कनकपुर में बुधवार की सुबह हाई टेंशन लाइन का तार टूटने से एक किसान के घर में बंधे दो पशुओं की करंट लगने से मौत हो गई। कई पशु गंभीर रूप से झुलस गए।
गांव कनकपुर निवासी किसान वीरेंद्र सिंह पुत्र मेघसिह के बताया कि बुधवार की सुबह वह अपने बच्चों सहित घर के अंदर बैठे हुए थे। इसी दौरान सुबह साढ़े दस बजे करीब घर के उपर से होकर गुजर रही हाई टेंशन लाइन का तार अचानक टूट गया। घर में बंधे पशुओं के ऊपर तार गिर गया। जिस समय तार टूटकर गिरा तब लाइन में करंट दौड़ रहा। घर में बंधे कई पशु करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गये। हादसा होते ही किसान के परिजनों समेत तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। विद्युत विभाग के कर्मचारियों को फोन से घटना की जानकारी दी। टूटे तार में दौड़ रहे करंट को रुकवाया। करंट बंद होने के बाद जब किसान ने पशुओं के पास जाकर देखा तो करंट की चपेट में आने से एक गाय व बकरी की मौके पर ही मौत हो गई। पीडित किसान वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि गांव के अंदर मकानों के ऊपर से जर्जर विद्युत तार जा रहे हैं। पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। बार-बार शिकायत करने के बाद भी किसी ने कोई सुनवाई नहीं की है। अगर जर्जर विद्युत लाइनों को ठीक नहीं कराया तो गांव में किसी दिन बडा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति रोष व्याप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।