संदिग्ध गतिविधियों के आरोप में एएमयू छात्र निलंबित
संदिग्ध गतिविधियों के आरोप में एएमयू छात्र निलंबित 0 कार्रवाई 0 स्वतंत्रता
संदिग्ध गतिविधियों के आरोप में एएमयू छात्र निलंबित 0 कार्रवाई
0 स्वतंत्रता दिवस पर बिना परमिशन के विविध कार्यक्रम कराने का आरोपी
0 पूर्व में भी लगे चुके कई आरोप, प्रॉक्टर टीम व सुरक्षा कर्मियों से बदसलूकी
अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बायो-कमेस्ट्री के शोध छात्र मोहम्मद गयासुद्दीन को विवि प्रशासन की ओर से शनिवार को संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त होने और प्रशासनिक टीम के साथ बदसलूकी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही चार अन्य छात्रों को नोटिस जारी किया गया है। इन छात्रों का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एएमयू के प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली ने बताया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर गणित विभाग में कुछ छात्र बिना परमिशन के अन्य विषय पर वाद-विवाद सभा आयोजित की थी। इसकी जानकारी होने पर प्रॉक्टर टीम पहुंची, तो छात्रों ने बदसलूकी की। यहां तक कि सुरक्षा कर्मियों के साथ हाथापाई तक की गई। उन्होंने बताया कि छात्रों की अगुवाई करने वाले शोध छात्र मोहम्मद गयासुद्दीन की पहले भी गतिविधियां संदिग्ध और विवि के नियमों के विपरीत रहा है। पिछले डेढ़ साल से विवि के छात्रों को भड़काने व बरगलाने का काम किया जा रहा है। बीते फरवरी माह में आयोजित सूफी नाइट में भी आपत्तिजनक हरकत की गई। कुछ माह पहले एएमयू के स्कूली पाठ्यक्रम में बदलाव पर भी गलत बयानबाजी की गई थी। उन्होंने बताया कि पहले भी कई बार आरोपी छात्र को नोटिस दी गई। इसके बावजूद क्रियाकलाप में कोई सुधार नहीं होने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा चार अन्य छात्रों को नोटिस जारी किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।