Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAMU Student Suspended After Assaulting Hindu Peer Aryan Injured

एएमयू हमारा है...बोलकर हिन्दू छात्र को जमकर पीटा

Aligarh News - बीटेक सेकंड इयर के छात्र कैफ ने फाइनल ईयर के छात्र आर्यन कुशवाहा को पीटा। घटना एएमयू के नदीम तरीन हॉल में हुई, जहां कैफ और उसके साथियों ने आर्यन पर हमला किया। आर्यन को गंभीर चोटें आईं, और उसे मेडिकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 10 Feb 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on
एएमयू हमारा है...बोलकर हिन्दू छात्र को जमकर पीटा

- बीटेक सेकंड इयर के छात्र कैफ ने अंतिम वर्ष के आर्यन को पीटा - एएमयू इंतजामिया ने सेकेंड ईयर के छात्र कैफ को किया सस्पेंड

- पिटाई खाने वाला आर्यन कुशवाहा सीएस फाइनल ईयर का है छात्र

- प्रॉक्टर ने छात्र के खिलाफ सिविल लाइन थाने में दी तहरीर

फोटो

अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता

तू आरएसएस का दल्ला है, अंधभक्त है...ये एएमयू हमारा है। ऐसे बोलकर रविवार रात कुछ छात्रों ने एक हिन्दू छात्र की जमकर पिटाई की। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। घायल छात्र का उपचार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। वहीं दोषी छात्र को इंतजामिया ने सस्पेंड कर दिया है। मामले में सिविल लाइन थाने में तहरीर दी गई है।

एएमयू के बीफ बिरयानी पार्टी का आयोजन का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि एक और मामला सामने आ गया है। एएमयू के नदीम तरीन हॉल में एक हिन्दू छात्र को अशब्द बोलते हुए पिटाई कर दी। घायल छात्र आर्यन कुशवाहा कंप्यूटर इंजीनियरिंग फाइनल ईयर ने बताया कि रविवार रात नदीम तरीन हॉल में रहता है। वह उस समय फोन पर बात कर रहा था। मैं अपने साथी कमल नील कमल के साथ अपने रूप की ओर जा रहा था। तभी कैफ मेरे पास आया, बोला मैं फोन पर बात कर रहा हूं, तुम तेज तेज क्यों बोल रहे हो। कुछ देर झगड़ने के बाद वह चला गया। रात एक बजे कुछ लड़कों के साथ मेरे रूप पर पहुंचा। जिनके हाथ में हॉकी, बेल्ट, स्टील की रॉड, कट्टा, लठ थे। उन सभी लोगों ने मुझ पर जोर से हमला किया। मुझे अधमरा कर दिया। सूचना पर प्रॉक्टोरियल टीम मौके पर पहुंची। घायल छात्र को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां उसका उपचार चल रहा है।

आरएसएस का दल्ला और अंधभक्त बोला

कैफ और उसके साथ आए लोग मुझे बेरहमी से पीटते रहे। इस दौरान गाली के साथ साथ आरएसएस का दल्ला, अंधभक्त जैसे शब्दों से संबोधित किया। बोले यह एएमयू है यह हमारा है। जाते वक्त धमकी भरे अंदाज में बोले जो भी मेरी मदद करेगा। उसकी भी पिटाई मेरे जैसे ही करेंगे। थाना सिविल लाइन में तहरीर दे दी है। वहीं इंतजामिया ने कंप्यूटर इंजीनियरिंग के छात्र कैफ आलम को निलंबित कर दिया है। कैफ कंप्यूटर इंजीनियरिंग सेकंड ईयर का छात्र है।

वर्जन

छात्र से मारपीट का मामला रविवार देर रात का है। दोषी छात्र कैफ आलम कंप्यूटर इंजीनियरिंग सेकेंड ईयर को निलंबित कर दिया गया है। घायल छात्र द्वारा थाना सिविल लाइन में तहरीर दी गई है।

वसीम अली, प्रॉक्टर, एएमयू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें