Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़AMU Student Protests After Failing History Subject for 3 Years

एक विषय में तीन साल से फेल होने पर एएमयू छात्रा धरने पर बैठी

एएमयू की विधि विभाग की छात्रा अवंतिका गौर ने इतिहास में लगातार तीन साल से फेल होने पर रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर धरना दिया। छात्रा ने मांग की कि उसकी परीक्षा फिर से किसी अन्य प्रोफेसर से चेक कराई...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 4 Nov 2024 08:59 PM
share Share

एक विषय में तीन साल से फेल होने पर एएमयू छात्रा धरने पर बैठी - दिव्यांग छात्रा है अवंतिका गौर, विधि विभाग में 2021 में लिया था दाखिला

फोटो-

अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू के विधि विभाग की छात्रा एक विषय में तीन साल से फेल किए जाने की शिकायत को लेकर सोमवार को रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गई। प्रॉक्टर द्वारा दूसरे प्रोफेसर से कॉपी चैक कराने के आश्वासन पर हटी।

एएमयू छात्र अखिल कौशल के नेतृत्व छात्रा अवंतिका गौर सोमवार शाम को रजिस्ट्रार ऑफिस के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गई। दिव्यांग छात्रा अवंतिका गौर ने बताया कि उसने विधि विभाग में 2021 में दाखिला लिया था और तीन साल से उसे लगातार एक विषय (इतिहास) में फेल किया जा रहा है जिसकी वजह से वह आज भी फर्स्ट ईयर में है। छात्रा ने मांग रखी है कि उसकी फिर से परीक्षा कराई जाए और इस बार कॉपी को किसी दूसरे प्रोफेसर से चेक कराई जाए। छात्रा धरने पर बैठे हुए रोने लगी। छात्र अखिल ने एएमयू इंतजामिया पर भेदभाव करने का आरोप लगाया। छात्रा की मांग पूरी न होने पर प्रधानमंत्री को आपबीती लिखकर भेजी जाएगी।

0-वर्जन

विधि विभाग की छात्रा अवंतिका ने इतिहास में तीन साल से फेल होने की शिकायत की। इस बात को लेकर छात्रा कुछ देर धरने पर बैठी थी। छात्रा की मांग पर उसकी कॉपी दूसरे प्रोफेसर से चैक करवाई जाएगी।

-वासिम अली, एएमयू प्रॉक्टर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें