यूनिवर्सिटी में आरक्षण के नाम पर शहर का माहौल ख़राब नहीं होने देंगे
Aligarh News - बसपा नेता सलमान शाहिद ने कहा कि एएमयू में आरक्षण के नाम पर कुछ छात्र नेता शहर का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से ऐसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, दारा शिकोह...
यूनिवर्सिटी में आरक्षण के नाम पर शहर का माहौल ख़राब नहीं होने देंगे अलीगढ़। बसपा नेता सलमान शाहिद ने कहा कि कुछ स्वयंभू छात्र नेता शहर का माहौल खराब करना चाहते हैं। एएमयू में आरक्षण के नाम पर जिस तरह का रोड शो एवं नारेबाज़ी कर शहर का माहौल ख़राब करने का प्रयास किया है। वह निंदनीय है। भाजपा नेताओं के संरक्षण में सुनयोजित तरीके से ऐसा किया गया है। इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला प्रशासन को चाहिए कि ऐसे नेताओं को चिन्हित कर सख्त से सख्त कार्रवाई कर इनको ज़िला बदर करने का काम करें।
0-एएमयू में अलीगढ़ निवासियों को मिले आरक्षण
दारा शिकोह फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद आमिर रशीद ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के आगामी सत्र में अलीगढ़ निवासियों को बिना धार्मिक भेदभाव के दाखिलों में पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग की है। वहीं नगर क्षेत्र में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा संचालित स्कूलों की संख्या बढ़ाने की भी मांग की है।
0-छात्र नेताओं को चिन्हित कर कार्यवाही करे प्रशासन
एएमयू शोध छात्र अय्यूब खुर्शीद ने कहा कि जिस तरह की नारेबाजी एएमयू के खिलाफ छात्र नेताओं द्वारा की गई है। उससे इन लोगों की मानसिकता का पता चलता है। पुलिस-प्रशासन को वीडियो द्वारा ऐसे अराजक तत्वों को चिन्हित कर कार्यवाही करनी चाहिए। एक तरफ पीएम मोदी एएमयू को मिनी इंडिया कह चुके हैं, तो दूसरी तरफ चंद छात्र नेता तालीम के इदारे को बदनाम कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।