Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़AMU Nursing Students Protest Over Unaffiliated Course

एएमयू में बीएस नर्सिंग के छात्रों ने किया प्रदर्शन

एएमयू में बीएस नर्सिंग के छात्रों ने किया प्रदर्शन 0 आक्रोश

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 6 Aug 2024 06:30 PM
share Share

एएमयू में बीएस नर्सिंग के छात्रों ने किया प्रदर्शन

0 आक्रोश

0 नेशनल नर्सिंग काउंसिल से कोर्स संबद्ध नहीं होने पर भड़का गुस्सा

0 छात्रों को भविष्य की सताने लगी चिंता, विवि प्रशासन ने दिया आश्वासन

फोटो : एएमयू के प्रशासनिक भवन में मंगलवार को हंगामारत बीएस नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को समझाते प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली।

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता

एएमयू के नर्सिंग कॉलेज में अध्ययनरत बीएस नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को विवि प्रशासनिक भवन के सामने धरना-प्रदर्शन किया। अब तक कोर्स की नेशनल नर्सिंग काउंसिल से संबद्धता नहीं होने से छात्रों को गुस्सा भड़क गया। साथ ही कोर्स पूरा होने के बाद डिग्री नहीं मिलने की चिंता सताने लगी है। प्रॉक्टर ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया। साथ ही जल्द की संबद्धता की प्रक्रिया पूरा होने का आश्वासन दिया।

एएमयू में वर्ष 2021 से बीएस नर्सिंग की पढ़ाई शुरू हुई है। इसके पहले तक डिप्लोमा कोर्स की ही कक्षाएं चलती थी। चार वर्षीय कोर्स में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। हालांकि अब तक बीएस नर्सिंग कोर्स की नेशनल नर्सिंग काउंसिल से संबद्धता नहीं हुई है। वहीं शैक्षणिक सत्र 2021 व 2022 का बैच भी एक साथ चलाया जा रहा है। इन समस्याओं से आक्रोशित दर्जनों छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को विवि प्रशासनिक भवन के गेट पर पहुंचकर धरना-प्रदर्शन किया। छात्रों ने नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य के प्रति भी नाराजगी जताई। प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली ने पहुंचकर छात्रों को शांत कराया। साथ ही कंट्रोलर से वार्ता कराकर समस्या का जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया। प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली ने बताया कि संबद्धता की प्रक्रिया चल रही है। इसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। छात्रों को उनका कोर्स पूरा होने के बाद डिग्री प्रदान की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें