सभी नियमों के अनुरूप संचालित बीएससी नर्सिंग
Aligarh News - सभी नियमों के अनुरूप संचालित बीएससी नर्सिंग अलीगढ़। एएमयू के कॉलेज ऑफ
सभी नियमों के अनुरूप संचालित बीएससी नर्सिंग अलीगढ़। एएमयू के कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्या प्रो. फरहा आजमी ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि आईएनसी की ओर से पिछले साल पांच जनवारी को जी•एनएम प्रशिक्षण को उन्नयन कर बीएससी नर्सिंग की अनुमति प्रदान कर दी है। उत्तर प्रदेश नर्सेज एवं मिडवाइस कौसिल ने आईएनसी के आधार पर जीएनएम की 20 सीटों को बीएससी नर्सिंग प्रशिक्षण में उन्नयन कर दिया था। कौंसिल द्वारा ही शासनादेश के आधार पर 40 सीटों की वृद्धि भी की गई थी। भारतीय नर्सिंग परिषद की ओर से जारी उपयुक्तता प्रपत्र को नर्सिंग कॉलेज द्वारा हर साल भरा जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीएससी नर्सिंग पूर्ण रूप से भारतीय नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त है। ऐसे में छात्रों को किसी तरह का भ्रम नहीं रखना चाहिए। कोर्स पूरा होने के बाद छात्रों को डिग्री दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।