Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़AMU Launches Admissions for Distance and Online Education for 2024-25

दूरस्थ शिक्षा के लिए प्रवेश प्रारंभ

दूरस्थ शिक्षा के लिए प्रवेश प्रारंभ अलीगढ़। एएमयू के सेंटर फॉर डिस्टेंस

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 22 Aug 2024 07:46 PM
share Share

दूरस्थ शिक्षा के लिए प्रवेश प्रारंभ अलीगढ़। एएमयू के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रवेश की घोषणा की है। कुलपति प्रो. नईमा खातून ने गुरुवार को केंद्र के निदेशक प्रो. मोहम्मद नफीस अहमद अंसारी के साथ प्रवेश के लिए प्रॉस्पेक्टस लांच किया। प्रो. अंसारी ने बताया कि ऑफलाइन में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रम कला और वाणिज्य में सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट, मार्केटिंग प्रबंधन और पर्सनेल प्रबंधन में डिप्लोमा, विभिन्न धाराओं (अंग्रेजी, जीएसटी और सूचना तकनीक) में सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम, डिप्लोमा इन भाषा पाठ्यक्रम (फ्रेंच, स्पेनिश, जर्मन व चीनी) शामिल हैं। वहीं ऑनलाइन में बीए और एमए (अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, हिन्दी, अंग्रेजी व उर्दू), बीकॉम व एम.कॉम का पाठ्यक्रम शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार केंद्र की वेबसाइट से अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें