स्पेक्ट्रम-2025 में उद्योग विशेषज्ञों ने दिए सफलता के टिप्स
Aligarh News - अलीगढ़ में एएमयू के जेएनएमसी ऑडिटोरियम में 'स्पेक्ट्रम-2025' संवाद का आयोजन हुआ। डॉ. एस.वाई. सिद्दीकी ने टीम वर्क, अनुकूलन क्षमता और सहयोग की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को डिजिटल बदलावों और...

अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता एएमयू जेएनएमसी ऑडिटोरियम में इंडस्ट्री-अकेडमिया संवाद “स्पेक्ट्रम-2025” का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें मारुति सुजुकी के पूर्व एग्जीक्यूटिव एडवाइजर और हेड ऑफ रिएलिटी बिजनेस रहे चुके एचआर और बिजनेस कंसल्टेंट डॉ. एस.वाई. सिद्दीकी ने सफलता के टिप्स दिए।
उन्होंने बताया कि कॉरपोरेट जीवन एक टीम गेम है और इसमें सफल होने के लिए अनुकूलन की क्षमता, सही दृष्टिकोण, विश्लेषण की शक्ति और सहयोग की भावना आवश्यक है। डॉ. सिद्दीकी ने अपने कैंपस हायरिंग के अनुभव साझा किए और छात्रों को टीम वर्क के मूल्यों को अपनाने और अहंकार, स्वार्थ से दूर रहते हुए आपसी संबंधों पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। एआईएमए (आइमा) एचआर समिति के अध्यक्ष डॉ. सिद्दीकी ने उद्योग क्षेत्र में हो रहे डिजिटल बदलावों पर भी बात की। विशिष्ट अतिथि अल्ताफ हुसैन हेड-ह्यूमन रिसोर्सेज, आईटीसी लिमिटेड, हरिद्वार ने छात्रों को अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। प्रोफेसर विभा शर्मा, मेंबर इंचार्ज पब्लिक रिलेशन्स ऑफिस एएमयू ने उद्योग और अकादमिक जगत के बीच मजबूत जुड़ाव पर बल दिया। साद हामिद, टीपीओ-जनरल और कार्यक्रम के संयोजक ने सत्र का संचालन किया। डॉ. सुहैलिया परवीन आयोजन सचिव ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। डॉ. मुजम्मिल मुश्ताक, सहायक टीपीओ ने सम्मान समारोह का संचालन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।