Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAMU Beef Controversy Meat Supply Without License Leads to Legal Action

एएमयू बीफ प्रकरण: बिना लाइसेंस के ही एएमयू में की जा रही थी मीट की आपू

Aligarh News - एएमयू के सुलेमान हॉल में बिना लाइसेंस के मीट की आपूर्ति के मामले में एफडीए की टीम ने जांच की। जांच में पता चला कि मो. जाहिद द्वारा मुर्गे के मीट की आपूर्ति की जा रही थी। अब इस मामले में मुकदमा दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 14 Feb 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
एएमयू बीफ प्रकरण: बिना लाइसेंस के ही एएमयू में की जा रही थी मीट की आपू

एएमयू बीफ प्रकरण: बिना लाइसेंस के ही एएमयू में की जा रही थी मीट की आपूर्ति -एफडीए की टीम ने मीट आपूर्तिकर्ता के दस्तावेजों की जांच की, दर्ज होगा मुकदमा

-जमालपुर का मो. जाहिद मुर्गे की करता है आपूर्ति, भैंसे के मीट का अलग ठेकेदार

फोटो-

अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू के सुलेमान हॉल में बीफ बिरयानी परोसने के नोटिस जारी किए जाने के बाद पुलिस-प्रशासन जांच में जुटा हुआ है। एफडीए की जांच में सामने आया है कि बिना लाइसेंस के ही हॉल में मीट की आपूर्ति हो रही थी। टीम ने मीट आपूर्तिकर्ता के दस्तावेजों की जांच के नोटिस जारी किया है। अब इस मामले में आपूर्तिकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

एएमयू के सुलेमान हॉल की डाइनिंग हाल में बीते दिनों एक नोटिस चस्पा किया गया था। सीनियर फूड और सीनियर हॉल की ओर से जारी नोटिस में लिखा था कि आपकी मांग पर रविवार दोपहर के भोजन के मेनू में बदलाव किया गया है। चिकन बिरयानी की जगह बीफ बिरयानी दी जाएगी। नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले में दोदपुर चौकी इंचार्ज जितेंद्र धामा की ओर से फसीह रागिब गौहर, सीनियर फूड डाइनिंग मोहम्मद फैयजुल्लाह और मुजस्सीम अहमद भाटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं यूनिवर्सिटी ने मामले में कारण बताओ नोटिस भी जारी किया। मामले की जांच के लिए सहायक आयुक्त खाद्य दीनानाथ यादव के नेतृत्व में एफडीए की टीम पहुंची। टीम ने मीट आपूर्ति करने वाले फर्मों की जांच की। सहायक आयुक्त खाद्य के अनुसार जमालपुर आजाद नगर निवासी मोहम्मद जाहिद की ओर से एएमयू में मुर्गे के मीट की आपूर्ति होना पाया गया। अभिलेखों की जांच से जानकारी प्राप्त हुई कि जाहिद के पास एफडीए का लाइसेंस ही नहीं है। जिसके बाद बिना लाइसेंस के मीट की आपूर्ति करने के मामले में खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2006 की धारा 26-31 का उल्लंघन किए जाना दंडनीय अपराध है। धारा-58 के तहत नोटिस जारी करते हुए मुकदमा दर्ज कराए जाने की कार्यवाही की जाएगी। वहीं भैंसे के मीट की आपूर्ति वाले ठेकेदार पर लाइसेंस मिला है।

0-अब एएमयू के सभी हॉल में बनने वाले खाने की होगी जांच

एफडीए के अनुसार एएमयू से सभी हॉल में सप्लाई होने वाले मीट के अलावा वहां तैयार होने वाले खानपान की जांच कराई जाएगी। जितने भी हॉल में मीट के ठेकेदारों द्वारा सप्लाई की जाती है, उसका डाटा जुटाया जा रहा है। जिसमें यह देखा जाएगा कि कितनी फर्मे बिना लाइसेंस के मीट की आपूर्ति कर रही है। वहीं हॉल के मैस में होने वाले खान-पान के नमूने भी भरे जाएंगे।

0-सुलेमान हॉल से दाल गोश्त सहित तीन खाद्य पदार्थों के भरे नमूने

एफडीए की टीम ने सुलेमान हॉल से दाल गोश्त, आलू मैथी सब्जी व मसूर दाल तैयार का नमूना भी भरा है। यह सभी नमूने खाद्य विभाग की प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

0-एएमयू प्रॉक्टर टीम भी ले चुकी है बयान

एएमयू प्रॉक्टर प्रो. एम. वसीम अली के अनुसार बीते दिनों प्रो. बीबी सिंह व प्रो. जावेद तालिब ने सुलेमान हाल पहुंचकर संबंधित स्टाफ के बयान लिए थे। जांच पूरी होने के बाद यूनिवर्सिटी की ओर से आगे का निर्णय लिया जाएगा।

0-वर्जन

एएमयू के सुलेमान हॉल में एक फर्म के द्वारा बिना फूड लाइसेंस के मीट की आपूर्ति किए जाने मिला है। संबंधित को नोटिस जारी कर दिया गया है। हॉल से तीन नमूने भी खाद्य पदार्थों के भरे गए हैं।

-दीनानाथ यादव, सहायक आयुक्त खाद्य, एफडीए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें