एएमयू एथलेटिक मीट का हुआ समापन
Aligarh News - अलीगढ़। 27, 28 फरवरी को एएमयू एथलेटिक मीट 97 का समापन हुआ। जिसमें सर सैयद

अलीगढ़। एएमयू एथलेटिक मीट -97 के समापन में सर सैयद हॉल नॉर्थ मेन्स में ओवरऑल चैंपियन बनी। एसएन हॉल महिला वर्ग में चैंपियन बनी। नॉर्थ हॉल के हैदर अब्बास को व्यक्तिगत चैंपियन का खिताब मिला। जिसमें गुलाम अशरफ ने 100 मीटर गोल्ड, अजीम ने 400 मीटर गोल्ड, हैदर अब्बास ने 1500 मीटर और 5 किमी मीटर में स्वर्ण पदक जीता। रेहान अली ने लंबी कूद में रजत पदक जीता। रईस को 1500 मीटर में रजत पदक मिला। मुख्य अतिथि डीएसडब्ल्यू रफीउद्दीन, एथलेटिक प्रेसिडेंट ज़मीरुल्लाह, कोच रियाजुद्दीन, यूनिवर्सिटी एथलेटिक कप्तान नावेद, मोहम्मद फहद एसएस नॉर्थ कप्तान, सीनियर स्टूडेंट्स आमिर पाशा, गुफरान पाशा, आकिब खुर्शीद, शाहनवाज पाशा, शाकिब पाशा, नोहिद खान, नावेद मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।