एएमयू की पूर्व छात्रा ने अमेरिका में बढ़ाया मान, चुनाव जीतीं
एएमयू की पूर्व छात्रा सबा हैदर ने अमेरिका के शिकागो में ड्यूपेज काउंटी बोर्ड के चुनाव में जीत हासिल की है। वह डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार थीं और उन्हें 39365 वोट मिले। इस जीत ने एएमयू और अलीग...
एएमयू की पूर्व छात्रा ने अमेरिका में बढ़ाया मान, चुनाव जीतीं -शिकागो में ड्यूपेज काउंटी बोर्ड के चुनाव में जीत दर्ज कराई
-डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से थी प्रत्याशी, एएमयू से की थी एमएससी
फोटो-
अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा सबा हैदर ने सात समंदर पार अमेरिका में हुए चुनाव में भारत का मान बढ़ाया है। शिकागो में रहते हुए ड्यूपेज काउंटी बोर्ड के चुनाव में सबा ने जीत दर्ज कराई। वह डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से वह चुनाव मैदान में उतरी थीं। एएमयू सहित पूरी अलीग बिरादरी में इस जीत से खुशी का माहौल है।
मूलरूप से गाजियाबाद की रहने वालीं सबा हैदर फिलहाल अमेरिका के शिकागो में रहती हैं। जहां उन्होंने ड्यूपेज काउंटी बोर्ड का इलेक्शन जीता है। वह शिकागो के इलिनॉइस जिले में रहती है। परिवार में एक बेटा अजीम अली और एक बेटी आइजह अली है। उनके पति का नाम अली काजमी है, जो बुलंदशहर के औरंगाबाद मोहल्ला सादात के रहने वाले हैं। इंटर होली चाइल्ड स्कूल से सबा ने पढ़ाई की है। उसके बाद बीएससी आरसीसी गर्ल्स कॉलेज से पढ़ाई की। वहां पर बीएससी में गोल्ड मेडलिस्ट बनने के एएमयू का रूख किया था। यहां एमएससी वाइल्डलाइफ साइंसेज में भी सबा ने गोल्ड मेडल हासिल किया और 2007 में शादी होने के बाद अपने पति के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं। सबा हैदर को इस चुनाव में कुल 39365 वोट मिले। वहीं पैटी गुस्टिन को 30844 वोट मिले। इससे पहले भी वह चुनाव मैदान में उतर चुकी हैं लेकिन अपने विरोधी को शिकस्त देने से चूक गईं थीं।
0-एएमयू व अलीग बिरादरी में खुशी का माहौल
एएमयू की पूर्व छात्रा के अमेरिका में ड्यूपेज काउंटी बोर्ड का चुनाव जीतने से एएमयू विद्यार्थियों, शिक्षकों व पूरी अलीग बिरादरी में खुशी का माहौल है। एएमयू छात्रा युविका ने कहा कि पहले भी एएमयू के विद्यार्थी पूरी दुनिया में नाम रोशन करते रहे हैं। एक और छात्रा ने सरसैय्यद के इदारे से निकलकर दुनियां में रोशनी बिखेरी है। छात्र इंजमाम उल हक ने कहा कि जो अब्र यहां से उठेगा वह सारे जहां पर बरसेगा। इस पंक्ति को एक बार फिर सबा हैदर ने चरितार्थ किया है। छात्र शिराज जुबैरी ने कहा कि एएमयू व पूरी अलीग बिरादरी के लिए यह गर्व की बात है।
0-भारत व अमेरिका के बीच रक्षा संबंध होंगे मजबूत
एसवी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. अतुल अरोरा ने अमेरिका के दोबारा बने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर कहा कि पीएम मोदी के मैत्रीपूर्ण संबंधों के कारण भारत और अमेरिका के संबंध नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं। भारत और अमेरिका के बीच रक्षा संबंध और मजबूत होंगे। जिसमें आतंकवाद पर लगाम, सैन्य अभ्यास, हथियारों की बिक्री और तकनीकी सहयोग शामिल हैं। अमेरिका का चीन विरोधी रुख भारत के आईटी, फार्मास्यूटिकल्स और टेक्सटाइल क्षेत्रों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा। वहीं दूसरी ओर ट्रंप की इमीग्रेशन नीतियों के कारण भारतीयों के लिए अमेरिकी बाजार में रोजगार के अवसर कम भी हो सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।