एएमयू के नए सत्र की परीक्षा को 31 जनवरी तक करें आवेदन
Aligarh News - एएमयू के नए सत्र की परीक्षा को 31 जनवरी तक करें आवेदन हिंदुस्तान
एएमयू के नए सत्र की परीक्षा को 31 जनवरी तक करें आवेदन हिंदुस्तान संवाद
अलीगढ़। एएमयू ने अपने नए शैक्षणिक सत्र के कई पाठ्यक्रमों के प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। जिसमें अंतरराष्ट्रीय अध्ययन संकाय में फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश और अंतरराष्ट्रीय अध्ययन में बीए के लिए प्रवेश परीक्षा 9 अप्रैल को होगी। कृषि विज्ञान संकाय में बीएससी, जीव विज्ञान संकाय में बीएससी, वाणिज्य संकाय में बीकॉम, कला व सामाजिक विज्ञान संकाय में बीए के लिए प्रवेश परीक्षा 13 अप्रैल को होगी। बीएससी व डिप्लोमा इन पैरामेडिकल कोर्स, बीआरटीटी के लिए प्रवेश परीक्षा 16 अप्रैल को होगी। बीटेक व बी आर्च, बीएएलएलबी के लिए प्रवेश परीक्षा 20 अप्रैल को होगी। बीएससी नर्सिंग में प्रवेश परीक्षा 22 अप्रैल को होगी। इसके अलावा डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग, सीनियर सेकेंडरी स्कूल (विज्ञान, मानविकी व वाणिज्य स्ट्रीम), ब्रिज कोर्स सर्टिफिकेट के लिए प्रवेश परीक्षा 27 अप्रैल को होगी। आवेदन के लिए पोर्टल 2 जनवरी को खोला जा चुका है। 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। विलंब शुल्क के साथ 7 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।