Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAligarh Youth Entrepreneurship Scheme Wheat Registration Fogging Services and Job Fair Announcement

अलीगढ़ काम की खबरें

Aligarh News - जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से करें आवेदन अलीगढ़। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sun, 6 April 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
अलीगढ़ काम की खबरें

जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से करें आवेदन अलीगढ़। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत लाभार्थी आवेदन करने के लिए आईटीआई रोड स्थित जिला उद्योग केंद्र में संपर्क कर सकते हैं। न्यूनतम आठवीं पास वाले 40 वर्षीय व्यक्ति लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन http//msme.up.gov.in पर आवेदन भी कर सकते हैं। बैंक की ओर से पांच लाख तक लोन बिना ब्याज के दिया जाएगा।

गेहूं खरीद को किसान कराएं पंजीयन

अलीगढ़। गेहूं बिक्री को लेकर किसान खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूं की बिक्री के लिए किसान सुविधा केंद्र पर खतौनी, मोबाइल नंबर व आधार कार्ड के माध्यम से पंजीयन करा सकते हैं। किसी समस्या पर निकट के खरीद केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं।

फॉगिंग कराने के लिए कंट्रोल रूम पर करें फोन

अलीगढ़।

फॉगिंग कराने के लिए नगर निगम के कंट्रोल रूम पर किसी भी दिन और किसी भी समय शिकायत दर्ज करा सकते हैं। नगर निगम के कंट्रोल रूम नंबर 1533 को 24 घंटे सक्रिय रखा जाता है। सफाई, पेयजल, फॉगिंग, एंटी लार्वा के छिड़काव को लेकर फोन कर सकते हैं।

नौ अप्रैल को लगेगा रोजगार मेला

अलीगढ़। गगन कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी आगरा रोड पर 09 अप्रैल की सुबह 10 बजे से वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। 30 कम्पनियों प्रतिभाग करेंगी और 2700 रिक्त पदों पर चयन करेंगी। अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in एवं www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। जानकारी 0571-2403304 नंबर पर ली जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें