गर्मी शुरू होने के बाद भी चालू नहीं हुए वाटर एटीएम
Aligarh News - फोटो.. नगर निगम के पांच एटीएम में तीन पड़े हैं बंद लाखों रुपये की

फोटो.. नगर निगम के पांच एटीएम में तीन पड़े हैं बंद
लाखों रुपये की लागत से नगर निगम ने लगवाए थे वाटर एटीएम
अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता
पीने के पानी को लेकर शहर में लगाए गए आरओ वाटर एटीएम बंद पड़े हैं। अप्रैल लगते ही गर्मी पड़ने लगी है, लेकिन वाटर एटीएम से पानी नहीं निकल रहा है। पांच स्थानों पर वाटर एटीएम लगे हैं, जिसमें तीन स्थानों पर बंद पड़े हैं।
नगर निगम ने रामघाट रोड अतरौली अड्डा, अचलताल, गांधी पार्क, ऊपरकोट कोतवाली व छावनी में वाटर एटीएम स्थापित किया था। कोतवाली व छावनी के अलावा वाटर एटीएम खराब पड़े हैं। इसमें एक रुपये, दो रुपये व पांच रुपये का सिक्का डालकर लोग पानी लेते थे। नगर निगम ने सबमर्सिबल लगवाया था और पानी की टंकी रखवाई थी। यहां पर बिजली का कनेक्शन लिया गया था। एक एजेंसी को नगर निगम ने संचालन का ठेका दिया था, लेकिन उसका ठेका 2024 खत्म हो गया था। एजेंसी ने संचालन बंद कर दिया। वाटर एटीएम से मिलने वाले पैसे से एजेंसी रख रखाव करती थी। दुकानदारों को गर्मी में पीने का शुद्ध व ठंडा पानी मिलता था। करीब 35 से 40 लाख रुपये खर्च हुए थे। नगर निगम जलकल विभाग के जेई नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरओ वाटर एटीएम तीन स्थानों पर बंद हैं। इसको दुरुस्त कराया जाएगा और इसका संचालन नगर निगम ही करेगा। अगले एक सप्ताह में चालू हो जाएगा। हैंडपंप की मरम्मत कराई जा रही है। 25 मिनी नलकूप चालू हो गए हैं। कुछ नए नलकूप इसी अप्रैल में शुरू हो जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।