Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAligarh to Explore Natural Oil and Gas Resources in Five Tehsils Under ONGC Direction

अलीगढ़ की पांच तहसीलों में होगी प्राकृतिक तेल-गैस स्त्रोत की तलाश

Aligarh News - अलीगढ़ की पांच तहसीलों में प्राकृतिक तेल और गैस के स्रोतों की तलाश के लिए सर्वे शुरू होगा। यह सर्वे पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के मिशन अन्वेषण के तहत ओएनजीसी के निर्देशन में किया जाएगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 6 Feb 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
अलीगढ़ की पांच तहसीलों में होगी प्राकृतिक तेल-गैस स्त्रोत की तलाश

अलीगढ़ की पांच तहसीलों में होगी प्राकृतिक तेल-गैस स्त्रोत की तलाश -प्रशासन द्वारा दी गई है स्वीकृति, ओएनजीसी के निर्देशन में होगा काम

-पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के मिशन अन्वेषण के तहत होगा सर्वे

-टूडी सेसमिक सर्वे के जरिए जमीन के नीचे तेल, गैस के प्राकृतिक स्त्रोतों का पता लगाया जाएगा

अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ की जमीन के नीचे क्या तेल और गैस के प्राकृतिक स्त्रोत मौजूद है। अब पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के मिशन अन्वेषण (एमए) के तहत इसका सर्वे ओएनजीसी के निर्देशन में शुरू होगा। प्रशासन के स्तर से हैदराबाद की कंपनी को पांच तहसीलों में कार्य करने के लिए संबंधित एसडीएम को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

ओएनजीसी के एक अधिकारी के अनुसार गंगा पंजाब बेसिन (यूपी-बिहार) में 2 डी भूकंपीय डेटा अधिग्रहण करने का का कार्य हैदराबाद की अल्फाजियो (इंडिया) लिमिटेड को दिया गया है। शुरूआती प्रक्रिया में होने वाले सेसमिक सर्वे के जरिए जमीन के नीच खनिज तत्वों का पता लगाया जाएगा। टू डी सेसमिक सर्वे में एक स्थान पर 22 मीटर तक ड्रिलिंग की जाती है। इसके बाद डाइनामाइट डालकर विस्फोट किया जाता है। कम तीव्रता के झटके उत्पन्न करने के लिए शॉट होल में विस्फोटकों को सेट करना और उत्पादित ऊर्जा को रिकॉर्ड करना शामिल है। विशेष सॉफ्टवेयर का उपयोग करके संसाधित किए जाने पर यह भूकंपीय डेटा पृथ्वी की उप-सतह की छवि उत्पन्न करता है, जिससे तेल और गैस युक्त संरचनाओं की पहचान होती है। अलीगढ़ में इस सर्वे के लिए ओएनजीसी द्वारा नियुक्त कंपनी अल्फाजियो (इंडिया) लिमिटेड द्वारा अनुमति मांगी गई थी। जिस पर एडीएम वित्त मीनू राणा द्वारा एसडीएम कोल, इगलास, खैर, अतरौली, गभाना को पेट्रोलियम अन्वेषण के लिए नियमानुसार अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

0-2018 में भी अलीगढ़ की तहसील अतरौली क्षेत्र में हो चुका है सर्वे

अलीगढ़ में गंगा किनारे सटे तहसील अतरौली क्षेत्र में वर्ष 2018 में ओएनजीसी सर्वे कर चुकी है। तब गांव भवीगढ़ में जमीन के नीचे लिए गए नमूनों को जांच के लिए भेजा था। जिसके बाद अब टू डी सेसमिक सर्वे यहां होगा। माना जा रहा है कि पूर्व में हुए स‌र्वे में यहां जमीन के नीचे तेल-गैस के प्राकृतिक स्त्रोत होने के संकेत पाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें