Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAligarh Smart City Sports Complex Under Construction Faces Penalty for Delays

नौरंगी लाल के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स की सुस्त रफ्तार पर 60 लाख जुर्माने की सिफारिश

Aligarh News - अलीगढ़ में स्मार्ट सिटी के तहत नौरंगी लाल इंटर कालेज में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण हो रहा है। नगर आयुक्त विनोद कुमार ने निर्माण एजेंसी पर 60 लाख रुपये की पेनाल्टी का प्रस्ताव भेजा है। निर्माण...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 17 Jan 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on

फोटो.. -स्मार्ट सिटी के तहत नौरंगी लाल इंटर कालेज में बन रहा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स

-निर्माण एजेंसी पर 60 लाख की पेनाल्टी का प्रस्ताव भेजा चेयरमैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड को भेजा

-कार्यदायी संस्था के एक्सटेंशन मांगने पर नगर आयुक्त ने लगाई फटकार, कहा देरी बर्दाश्त नहीं

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता

नगर आयुक्त विनोद कुमार ने शुक्रवार को नौरंगीलाल में बन रहे स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निरीक्षण किया। समार्ट सिटी के तहत निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कांप्लेक्स की सुस्त रफ्तार पर नगर आयुक्त ने एजेंसी पर 60 लाख रुपया जुर्माना लगाने के लिए चेयरमैन स्मार्ट सिटी को प्रस्ताव भेजा है। निर्माण कार्य में एक्सटेंशन मांगने पर नगर आयुक्त ने निर्माण एजेंसी को फटकार लगाई।

केंद्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी मिशन के तहत आने वाले दिनों में अलीगढ़वासियों को एक और खूबसूरत आधुनिक सुविधाओं से लैस इनडोर स्टेडियम की सौगात अलीगढ़ स्मार्ट सिटी देने जा रही है। लगभग 6000 स्कायर मीटर एरिया में बनाये जा रहें नौरंगी लाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का नगर आयुक्त एवं सीईओ विनोद कुमार ने निरीक्षण किया। निर्धारित अवधि से बार-बार एक्सटेंशन लेने पर भी मात्र 75% काम कंप्लीट होने पर सीईओ ने अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इंजीनियर, निर्माण एंजेसी ग्लोबल सिविल प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के साइट इंजीनियर और टेक्निकल स्टाफ को फटकार लगाते हुए निर्माण एजेंसी पर 60 लाख की पेनाल्टी लगाने का प्रस्ताव कमिश्नर एवं चेयरमैन अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड की स्वीकृति के लिए भेजा। निर्माण एजेंसी से प्रोजेक्ट को पूरा करने में विलंब करने का कारण पूछा और बार-बार एक्सटेंशन क्यों देने की वजह पूछी, संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर नगर आयुक्त ने दो टूक लहज़े में निर्माण एजेंसी को सभी शेष निर्माण कार्यो को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन की सभी प्रोजेक्ट मार्च 2025 में पूरे किए जाने हैं। प्रोजेक्ट पूरा करने में शिथिलता बरती जा रही है एक बार एक्सटेंशन देने के बावजूद दोबारा फिर एक्सटेंशन की डिमांड की गई है।

अब नहीं दिया जाएगा एक्सटेंशन

-नगर आयुक्त विनोद कुमार ने बताया कि अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड की स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का अनुबंध दिसंबर 2022 में हुआ था। नौ मार्च 2024 में निर्माण कार्य पूरा करना था। निर्माण एजेंसी को एक बार दिसंबर 2024 तक निर्माण काम पूरा करने का एक्सटेंशन दिया गया था। परंतु समय अवधि बीत गई है एजेंसी ने दोबारा एक्सटेंशन चार माह का मांगा गया है। प्रोजेक्ट का भौतिक सत्यापन किया गया। एजेंसी को तत्काल सभी निर्माण काम पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें