फिरदौस नगर में पेयजल संकट से जूझ रहे लोग
Aligarh News - अलीगढ़ के फिरदौस नगर वार्ड में 10 से 12 हजार की आबादी पेयजल संकट का सामना कर रही है। गर्मी की शुरुआत से पहले ही पानी की किल्लत बढ़ रही है, जिससे रमजान के दौरान रोजेदारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़...

अलीगढ़ : फिरदौस नगर वार्ड के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। करीब 10 से 12 हजार की आबादी को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। गर्मी अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन पानी की किल्लत बढ़ने लगी है। रमजान के महीने में पर्याप्त पानी न मिलने से रोजेदारों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। फिरदौस नगर निवासी अब्दुल वसीम ने बताया कि वार्ड संख्या-64 के मोहल्ला फिरदौस नगर में लगभग छह महीने से पेयजल आपूर्ति बाधित है। नगर निगम ने पेयजल योजना के तहत जल निगम से ओवरहेड टैंक स्थापित कराया था। पेयजल लाइन भी डाली गई थीं। इससे फिरदौस नगर के अलावा इस्माइलपुर, भमोला व बरौला आदि क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति सुचारु करनी थी। पानी कभी आता है तो कभी नहीं आता है। कई स्थानों पर पाइप लाइन में लीकेज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।