मालदीव में गुम हुआ अलीगढ़ का आफताब
Aligarh News - अलीगढ़ का आफताब, जो मालदीव में इफ्रू आईलैंड रिजोर्ट में नौकरी कर रहा था, गुम हो गया है। परिवार ने दिल्ली में भारतीय दूतावास से मदद मांगी है। रिजोर्ट प्रबंधन ने बताया कि आफताब समुद्र में डूब गया है,...

मालदीव में गुम हुआ अलीगढ़ का आफताब -परिजनों ने दिल्ली जाकर भारतीय दूतावास में लगाई गुहार
-इफ्रू आइलैंड रिजोर्ट में 2024 से कर रहा है आफताब नौकरी
-परिजनों के अनुसार, रिजोर्ट की तरफ से समुंदर में डूबने की बात कही जा रही
फोटो-
अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। मालदीव में नौकरी करने वाला अलीगढ़ का आफताब गुम हो गया। पीड़ित परिजनों ने मंगलवार को दिल्ली जाकर भारतीय दूतावास में गुहार लगाई।
नगला पटवारी निवासी जहीर खान का बड़ा बेटा आफताब खान मालदीव में इफ्रू आईलैंड रिजोर्ट में मार्च-2024 से शैफ (सीडीपी) के पद पर नौकरी कर रहा है। चार भाई-बहनों में वह सबसे बड़ा है। भाई मुजीद ने बतायाकि 27 जनवरी को दोपहर तीन बजे आफताब से बहन ने मोबाइल पर बात की थी। इसके बाद कोई संपर्क नहीं हुआ। शाम करीब साढ़े पांच बजे रिजोर्ट डिपार्टमेंट से महिला एचआर का फोन आया कि आफताब समुद्र में डूब गया है। उसके साथ एक लड़का परमजीत भी था, वह मिल गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वह अभी बोलने की स्थिति में नहीं है। वहीं आफताब को ढूंढा जा रहा है। यह सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों के अनुसार रिजोर्ट प्रबंधन से लगातार संपर्क किया जा रहा है लेकिन वह कुछ स्पष्ट नहीं कर रहे हैं। उनके द्वारा पुलिस को सूचना देने के संबंध में कुछ बताया है।
0-विदेश मंत्रालय ने मालदीव को भेजा मेल
आफताब के भाई मुजीद मंगलवार को दिल्ली में विदेश मंत्रालय पहुंचे। जहां सीपीवी विभाग के अधिकारियों के समक्ष पूरा मामला रखा। जिसके बाद विदेश मंत्रालय की ओर से मालदीव सरकार व भारतीय दूतावास, मालदीव को इस संबंध मे कार्यवाही करने के लिए ई-मेल किया।
0-पुलिस-प्रशासन से भी मिले परिजन
परिजन आफताब के संबंध में मंगलवार को डीएम-एसएसपी के यहां पहुंचे। परिजनों ने बताया कि कहीं से भी किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिल रही है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
0-वर्जन
मालदीव में गुम हुए भाई आफताब के संबंध में स्थानीय स्तर पर अधिकारियों द्वारा कोई मदद नहीं की गई है। जिसके बाद स्वयं विदेश मंत्रालय, दिल्ली आकर गुहार लगाई है।
-मुजीद खान, आफताब के भाई
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।