जलभराव को लेकर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
Aligarh News - फोटो.. अलीगढ़। महानगर में जलभराव की समस्या को लेकर मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व

फोटो.. अलीगढ़।
महानगर में जलभराव की समस्या को लेकर मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक बंसल, पार्षद विमलेश देवी, पार्षद पति बिजेंद्र सिंह बघेल ने नगर आयुक्त विनोद कुमार को ज्ञापन सौंपा। कहा कि पिछले कई दिनों से किशनपुर क्षेत्र के मरघट से लेकर त्रिवेणी कॉलोनी होते हुए शिवाजी पुरम के सामने तक मार्ग में काफी जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जिससे उस क्षेत्र के नागरिकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। किशनपुर क्षेत्र से जलभराव की समस्या का समाधान तत्काल कराए जाने की मांग की। नगर आयुक्त ने विवेक बंसल व क्षेत्रीय नागरिकों को आश्वस्त किया कि इस समस्या का स्थाई समाधान शीघ्र कराया जाएगा। इसम मौके पर रामेश्वर दयाल सविता, तेजवीर सिंह बघेल, विष्णु कुमार, सोनू बघेल, तेजपाल सिंह, राम प्रकाश मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।