Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAligarh Panchayat By-Elections Counting of Votes Held with Tight Security Winners Announced

निर्वाचित प्रधानों को दिए प्रमाण पत्र, मनाई जीत की खुशी

Aligarh News - अलीगढ़। ग्राम पंचायत उपचुनाव के बाद शुक्रवार को ब्लाक मुख्यालयों पर कड़ी सुरक्षा के

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 21 Feb 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
निर्वाचित प्रधानों को दिए प्रमाण पत्र, मनाई जीत की खुशी

अलीगढ़। ग्राम पंचायत उपचुनाव के बाद शुक्रवार को ब्लाक मुख्यालयों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना कराई गई। दोपहर से परिणामों की घोषणा होने के बाद रिटर्निंग अधिकारियों ने विजेता प्रत्याशियों को निर्वाचन के प्रमाण पत्र सौंपे। विजेता प्रधानों ने जीत की खुशी मनाई।

जनपद के बिजौली ब्लाक के हरनौट भोजपुर में रविता व धनीपुर ब्लाक के भरतुआ में सुनीता प्रधान निर्वाचित हुई हैं। परिणाम के बाद में निर्वाचित प्रत्याशियों के मतगणना केंद्र से बाहर निकलने पर समर्थकों ने फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। जिले की तीन ग्राम पंचायतों में प्रधान के पद रिक्त चल रहे थे। बुधवार को इनमें से दो पंचायतों में चुनाव हुआ। बिजौली के कासिमपुर नागरी में उच्च न्यायालय के आदेश के चलते मतदान के दौरान चुनाव स्थगित कर दिया गया। अब शुक्रवार को ब्लाक पर मतणना हुई। इसमें हरनौट भोपपुर में 1933 वोटों में से रविता ने सबसे अधिक 627 लेकर जीत दर्ज की। नीलम को 510, मधु कुमारी को 18, मीना को 277, शारदा को को 363 व सरिता को 37 वोट प्राप्त हुए। 109 वोट रद हो गए। भतुआ में कुल चार प्रत्याशी मैदान में थे। इनके लिए कुल 1661 वोट पड़े थे। इसमें सुनीता देवी ने सबसे अधिक 576, सुमनकांत ने 290, राधा रानी ने 368, रानी देवी ने 365 वोट प्राप्त किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें