जयगंज में जलभराव से कठिन हुई लोगों की राह
Aligarh News - फोटो..फ्लायर अलीगढ़। सासनी गेट स्थित जयगंज मार्ग पर शुक्रवार को नाला ओवर फ्लो

फोटो..फ्लायर अलीगढ़।
सासनी गेट स्थित जयगंज मार्ग पर शुक्रवार को नाला ओवर फ्लो होने के कारण पानी सड़क पर आ गया। पानी सड़क पर आने से लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सासनी गेट से जयगंज व पुराने शहर में जाने का प्रमुख मार्ग है। पानी सड़क पर आ गया, जिससे बदबू के कारण दुकानदार भी परेशान रहे। यहां पर आए दिन नाला ओवरफ्लो होता है। नाले की सफाई नहीं होने के कारण इस तहरह की समस्या पैदा हो रही है। बाजार आने वाले ग्राहकों को कठिनाई का सामना करना पड़ा। नगर निगम की ओर से कोई विभागीय अधिकारी व कर्मचारी देखने नहीं गया। वहीं जलंगलगढ़ी में नाला ओवरफ्लो होने के कारण नमाजियों को परेशानी हुई। नगर निगम के दावे ध्वस्त रहे।
बोल अधिकारी
नालों की सफाई शुरू कराई गई है। बंधा लगा होने के कारण भी पानी आ सकता है। टीम भेजकर जयगंज व जंगलगढ़ी में हुए जलभराव का कारण दिखवाएंगे। जलकल विभाग से भी समन्वय स्थापित करेंगे। डा. मुकेश कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।