कोनार्क एजेंसी पर दो लाख का जुर्माना
Aligarh News - अलीगढ़ के नगर आयुक्त विनोद कुमार ने नाला निर्माण में अनियमितताओं के लिए कोनार्क एजेंसी पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। रामघाट रोड पर लगभग 17.47 करोड़ की लागत से सड़क, नाला और फुटपाथ का निर्माण...
अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नाला निर्माण में अनियमितता बरतने पर नगर आयुक्त विनोद कुमार ने कोनार्क एजेंसी पर दो लाख रुपये जुर्माना लगाया है। रामघाट रोड पर मीनाक्षी पुल से थाना क्वार्सी तक सड़क, नाला, फुटपाथ निर्माण कार्य कराया जा रहा है। लगभग 17.47 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य हो रहा है, जिसका ठेका कार्यदायी संस्था कोनार्क एजेंसी को दिया गया है। बुधवार को समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त विनोद कुमार ने बताया कि सड़क, नाला व फुटपाथ निर्माण कार्य में दोयम दर्जे की ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान इसकी जानकारी हुई। एजेंसी पर कार्रवाई करते हुए दो लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।