Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAligarh Mayor Calls Board Meeting for Revised Budget Amid Cleaning Issues

नौ मार्च को होगी पुनरीक्षित बजट की बोर्ड बैठक

Aligarh News - -मेयर की ओर से पुनरीक्षित बजट कराने को जारी किया गया पत्र अलीगढ़।

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Wed, 5 March 2025 09:34 PM
share Share
Follow Us on
नौ मार्च को होगी पुनरीक्षित बजट की बोर्ड बैठक

-मेयर की ओर से पुनरीक्षित बजट कराने को जारी किया गया पत्र अलीगढ़।

जवाहर भवन सभागार में नौ मार्च रविवार को पुनरीक्षित बजट को लेकर बोर्ड बैठक का आयोजन किया जाएगा। मेयर प्रशांत सिंघल की ओर से अधिवेशन बुलाया गया। 90 पार्षदों को इसकी सूचना दी गई है। 2024-25 का पुनरीक्षित बजट बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा। कार्यकारिणी से अनुमोदन को होने के बाद अब इसको सदन के समक्ष रखा जाएगा। इसके बाद साल 2025-26 का बजट कार्यकारिणी में आएगा और इसके बाद सदन में रखा जाएगा। पुनरीक्षित बजट को लेकर सदन सुबह 11 बजे से बुलाया गया है।

दो जोन की सफाई व्यवस्था पटरी से उतरी

अलीगढ़।

नगर निगम ने दो जोन की सफाई व्यवस्था सुकमा एजेंसी को दी थी, लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी कंपनी सही से काम नहीं कर पा रही है। कंपनी ने केवल नगर निगम में काम करने वाले आउट सोर्स के छह सौ कर्मचारियों को रख लिया। जबकि नगर निगम ने व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए करार किया था। सुकमा एजेंसी द्वारा काम नहीं किए जाने से वार्डों में सफाई व्यवस्था चौपट हो रही है। झाड़ू नहीं लग रही, नाले व नालियों की सफाई व्यवस्था नहीं हो रही है। जिस मकसद से कंपनी को नगर निगम ने रखा था वह काम नहीं हो रहा है। पार्षदों ने इसको लेकर आपत्ति जताई है। किशनपुर वार्ड के पार्षद पति विजेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि पहले सफाई कर्मचारी आते थे, लेकिन इक्का दुक्का कर्मचारी आते हैं। पूरे वार्ड में पानी भरा पड़ा है। कनवरी गंज के पार्षद कुलदीप पांडेय ने बताया कि सुकमा एजेंसी के पास कितने कर्मचारी और कितना संसाधन है किसी को जानकारी नहीं है। वार्ड में सफाई नहीं हो रही है। इस मामले में नगर निगम के अफसरों ने भी चुप्पी साध रखी है। कंपनी ने बिना काम किए ही करोड़ों रुपये का बिल नगर निगम को थमा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें