Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAligarh-Lucknow Flight Service Ceases Within 10 Months Flybig Airlines Shifts Operations

10 माह में ही बंद हो गई अलीगढ़-लखनऊ उड़ान सेवा

Aligarh News - अलीगढ़-लखनऊ उड़ान सेवा 10 महीने में ही बंद हो गई है। फ्लाईबिग कंपनी ने अपने प्लेन और स्टाफ को मध्यप्रदेश के भोपाल-खुजराहो-रीवा रूट पर शिफ्ट कर दिया है। 11 मार्च 2024 को पीएम मोदी ने अलीगढ़ एयरपोर्ट का...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sat, 22 Feb 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
10 माह में ही बंद हो गई अलीगढ़-लखनऊ उड़ान सेवा

10 माह में ही बंद हो गई अलीगढ़-लखनऊ उड़ान सेवा -फ्लाई बिग कंपनी ने प्लेन भोपाल-खुजराहो-रीवा रूट पर भेजे

-स्टाफ भी शिफ्ट किया गया, सिर्फ एयरपोर्ट अर्थोरिटी की टीम रूकी

-11 मार्च 2024 को उड़ान योजना में पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन

फोटो-

अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ एयरपोर्ट पर आपका स्वागत है। ताला-हार्डवेयर उद्योग से इस जनपद की पहचान है...अलीगढ़ के धनीपुर एयरपोर्ट पर सुनाई देने वाली यह आवाज बंद हो चुकी है। जी हां, 10 माह में ही एयरपोर्ट से अलीगढ़-लखनऊ उड़ान सेवा बंद हो गई है। फ्लाईबिग कंपनी ने अपने एयरक्राफ्ट व स्टाफ को मध्यप्रदेश शिफ्ट कर दिया है। पुन: उड़ान कब शुरू होगी, अभी यह स्पष्ट नहीं है।

10 मार्च 2024 को पीएम मोदी ने आजमगढ़ के मंदुरी एयरपोर्ट के साथ अलीगढ़ एयरपोर्ट का लोकार्पण किया था। इस पल का अलीगढ़वासियों को एक लंबे समय से इंतजार था। जिसके बाद 11 मार्च से अलीगढ़ से लखनऊ के लिए पहली उड़ान शुरू हुई। अलीगढ़ एयरपोर्ट का कुल क्षेत्रफल 69.28 एकड़ है। टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 1250 वर्गमीटर, परियोजना लागत 29.40 करोड़ है। फ्लाईबिग कंपनी को यहां से 19 सीटर प्लेन उड़ान का जिम्मा मिला था। लखनऊ के लिए यहां से उड़ान शुरू की गई। जो 10 दिसंबर तक जारी रही। जिसके बाद यहां से उड़ान सेवा बंद कर दी गई। शुरूआत में मौसम खराब होने का हवाला देकर उड़ान बंद की गई, जो कि आज तक बंद है। फ्लाईबिग से जुड़े अधिकारियों के अनुसार अलीगढ़ एयरपोर्ट की फ्लाइट भोपाल-खुजराहो व भोपाल-रीवा रूट पर उड़ान भर रही हैं। स्टाफ को भी यहां से शिफ्ट कर दिया गया है।

0-एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की है योजना

अलीगढ़ के धनीपुर एयरपोर्ट से आने वाले समय में 25 लाख यात्री तक सालाना उड़ान भर सकेंगे। एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को कुल 275 हेक्टेयर जमीन ली जानी है। जिसमें से 180 हेक्टेयर जमीन किसानों से क्रय की जा चुकी है। विस्तारीकरण के बाद यहां आठ विमानों के खड़े होने व एक हजार कारों की पार्किंग की व्यवस्था हो सकेगी। यूपी बजट में भी इसके लिए घोषणा की गई है।

0-वर्जन

लखनऊ रन-वे पर कार्य चल रहा है। इस वजह से उड़ान बंद की गई है। फ्लाईबिग कंपनी ने एयरक्राफ्ट अन्य रूट पर शिफ्ट किए हैं।

-एसएस अग्रवाल, एयरपोर्ट अर्थोरिटी

अलीगढ़ एयरपोर्ट से एयरक्राफ्ट भोपाल रूट पर शिफ्ट कर दिए गए हैं। स्टाफ भी वहां भेजा गया है। अब आगे कब यहां से उड़ान शुरू होगी, इस बारे में स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है।

-विशाल गर्ग, फ्लाईबिग कंपनी

भाजपा राज में ढिंढोरा काफी पीटा जाता है और जमीन पर काम नहीं किया जाता। अलीगढ़ एयरपोर्ट का उद्घाटन कर उड़ान शुरू करना इसका एक उदाहरण हैं। अब हवाई चप्पल वाले को हवाई जहाज की यात्रा करने का दावा करने वाले चुप क्यों हैं।

-ठा. सोमवीर सिंह, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस

अलीगढ़ की जनता के साथ एयरपोर्ट की सौगात दिए जाने के नाम पर मजाक किया गया है। लखनऊ के लिए उड़ान बंद हो चुकी है और इस एयरपोर्ट को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाए जाने का दावा किया जा रहा है।

-सलमान शाहिद, बसपा नेता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें